10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monalisa Photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा…

Monalisa Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस किसी तारीफ की मोहताज नहीं हैं. उनकी हर अदा पर फैंस दिल हार बैठते हैं. मोनालिसा की स्टारडम और जबरदस्त फैन-फॉलोइंग किसी से भी छिपी नहीं है. मोनालिसा की अदाकारी संजीदा भी है और दिलकश भी. मोनालिसा ने ब्लू साड़ी में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. जिसे देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 10

Monalisa Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मोनालिसा तारीफ की मोहताज नहीं हैं. उनकी हर अदा पर फैंस दिल हार बैठते हैं. मोनालिसा की स्टारडम और जबरदस्त फैन-फॉलोइंग किसी से भी छिपी नहीं है.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 11

मोनालिसा की अदाकारी संजीदा भी है और दिलकश भी. मोनालिसा ने ब्लू साड़ी में सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. जिसे देखकर फैंस दिल हार बैठे हैं. इस बार मोनालिसा की तसवीरें फैंस पर बिजली बनकर गिरी हैं.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 12

मोनालिसा को ब्यूटी विद् ब्रेन भी कहा जाता है. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा की ब्लू साड़ी में तसवीर वायरल है. बैकलेस ब्लाउज और ब्लू कलर की साड़ी में मोनालिसा दिलकश लग रही हैं. ब्लू बिंदी में उनका लुक कंप्लीट दिख रहा है.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 13

वायरल फोटो में मोनालिसा ने सिंपल मेकअप के साथ ब्लू कलर की चूड़ी, लंबी अंगूठी और लंबे झुमके भी कैरी किए हैं. उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर यूजर्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कोई वंडर वुमन लिख रहा है तो कोई सुपर्ब.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 14

आज इस मुकाम पर आने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने बहुत संघर्ष किया है. मेहनत की बदौलत मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अलावा टीवी इंडस्ट्री की नामचीन हस्ती बनी हैं. उनकी एक्टिंग की दुनिया कायल है.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 15

मोनालिसा की तसवीर देखकर तेरी झुकी नजरसॉन्ग याद आने लगता है. कुछ दिनों पहले ही मोनालिसा के 4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोवर्स हुए हैं. फैंस मोनालिसा की लेटेस्ट तसवीरों और वीडियोज का इंतजार करते रहते हैं.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 16

हाल के दिनों में मोनालिसा फैंस के बीच मोस्ट टॉक्ड फिल्म स्टार में शामिल हैं. इस बार वजह है उनका भोजपुरी गाना सरके ला अईसे ऐ सजनी. यह गाना फैंस की जुंबा पर चढ़ गया है. इस वीडियो को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 17

सरके ला अईसे ऐ सजनीगाने में मोनालिसा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. गाने को रिकॉर्ड तोड़ व्यूज भी मिल रहा है.

Undefined
Monalisa photos: जब मोनालिसा ने आंचल में समेटा आसमान, ‘वंडर वुमन’ को देख फैंस बोले- बादल, बिजली, चंदन, पानी जैसा... 18

मोनालिसा का खामोश चेहरा और आंखों पर काजल का पहरा, फैंस के दिलों पर असर छोड़ता दिख रहा है. इसके पहले भी मोनालिसा इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं. जिसे यूजर्स ने खूब पसंद किया था.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें