आरा/जगदीशपुर : घर से अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही एक महिला बाइक से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गयी. जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सनेया गांव निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी तेतरा देवी बतायी जाती है.
बताया जा रहा है कि मायके में शादी समारोह के लिए कपड़ा खरीदने के लिए बिहिया बाजार जा रही थी. बाइक उसके भाई सिद्धेश्वर यादव चला रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने रौद डाला. इसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. वही भाई सिद्धेश्वर को भी चोट आयी है. घटना के बाद काफी देर तक अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी.