जगदीशपुर गर्ल्स स्कूल के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक
Advertisement
अधिक वसूली का विरोध, छात्रा को पीटा
जगदीशपुर गर्ल्स स्कूल के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक आरा/जगदीशपुर : अधिक शुल्क वसूली का विरोध करने पर स्कूल कर्मी द्वारा छात्रा की पिटाई करने के बाद गुरुवार को जगदीशपुर में बवाल मच गया. जगदीशपुर नगर स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल में निर्धारित शुल्क से ज्यादा नामांकन शुल्क लेने को लेकर छात्राओं तथा विद्यालय कर्मी में […]
आरा/जगदीशपुर : अधिक शुल्क वसूली का विरोध करने पर स्कूल कर्मी द्वारा छात्रा की पिटाई करने के बाद गुरुवार को जगदीशपुर में बवाल मच गया. जगदीशपुर नगर स्थित गर्ल्स हाइ स्कूल में निर्धारित शुल्क से ज्यादा नामांकन शुल्क लेने को लेकर छात्राओं तथा विद्यालय कर्मी में जमकर नोकझोंक हुई. इसके बाद नाराज छात्राएं सड़क पर उतर गयी. सड़क जाम कर छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्राओं के समर्थन में कई स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी उतर गये जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. छात्राओं के विरोध से स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया और अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
जानकारी के अनुसार गर्ल्स स्कूल की छात्राएं नवमी में दाखिला लेने के लिए पहुंची थी. इसी क्रम में एक छात्रा शिल्पी कुमारी ने स्कूल के कर्मी द्वारा मांगी जा रही अधिक नामांकन राशि देने से इनकार कर दिया और विरोध करने लगी. इसके बाद छात्रा और कर्मी के बीच नोकझोंक हुई जिसके बाद छात्रा की पिटाई कर दी गयी. इसके बाद तो अन्य छात्राएं भी विरोध पर उतर गयी और हंगामा होने लगा. नारेबाजी करते हुए सड़क पर आ गयी.
120 की जगह 200 रुपये वसूल रहा था कर्मी : नामांकन के नाम पर 120 रुपये की जगह स्कूल के कर्मी पर 200 रुपये वसूलने का आरोप लगाया जा रहा है. छात्रा शिल्पा कुमारी का आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा नवम क्लास में नामांकन शुल्क 120 रुपये की जगह 200 सौ रुपये लिया जा रहा है जिसका विरोध करने पर विद्यालय के कर्मी हरेंद्र कुमार द्वारा रूल से पीटा गया.
छात्रा के पिटाई मामले की हो जांच
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद वर्मा ने छात्रा को पीटने की घटना की जांच कर दोषी विद्यालय कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय प्रबंधन की मनमानी पर अंकुश नहीं लगाया गया तो, इसके विरोध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि एक तरफ स्कूल प्रबंधन छात्राओं से अधिक शुल्क वसूल कर रहा है और जब छात्राएं इसका विरोध करती है तो उनकी पिटाई की जाती है, जो बेहद शर्मनाक घटना है. जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी इस मामले की जांच करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement