आरा : कोर्ट के आदेश की अनदेखी करने पर खनन विभाग के निदेशक बुरे फंस गये हैं. आदेश की अवहेलना करने पर कोर्ट ने खनन विभाग के सहायक निदेशक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. गुरुवार को आरा सिविल कोर्ट में सप्तम अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रणव शंकर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
ईंट भट्ठों पर मिट्टी के अवैध खनन से मामला जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार मिट्टी का अवैध रूप से खनन करने के एक मामले में खनन विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार समेत कई अन्य लोग गवाह है. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी कोई गवाही के लिए उपस्थित नहीं हुई.