सहार : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर खरीफ महाभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मदन सिंह एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक शशि कुमार ने कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त करने के गुर किसानों को […]
सहार : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर खरीफ महाभियान का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मदन सिंह एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक शशि कुमार ने कम लागत में अच्छी उपज प्राप्त करने के गुर किसानों को सिखाया गया. उन्होंने कहा कि किसान कम लागत में जीरो टिलेज विधि से धान की खेती कर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सहार में किसानों को बीज उपलब्ध कराने के लिए तीन बीज विक्रेताओं का चयन किया गया है, जिससे कि किसानों को असानी से बीज उपलब्ध हो सके.
वहीं किसान कृष्ण मुरारी ने कहा कि मिट्टी जांच का नमूना लिया गया था लेकिन अब तक किसी प्रकार की सूचना किसान को नहीं मिल पायी है. इस दौरान आत्मा अध्यक्ष रामभजन सिंह, कृषि समन्वयक अजय कुमार, नीरज कुमार, भगवती सिंह, बीटीएम शंकर जी, किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, अजित कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.