आरा : जिले के संदेश थाना क्षेत्र के अखगांव टोला गांव में आंधी के कारण दीवार गिरने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी, वहीं चार लोग जख्मी हो गये. मृतकों में अखगांव टोला गांव निवासी शिवजी राय का पुत्र दीपक कुमार (14 वर्ष) तथा बिंदेश्वरी राय का पुत्र सचिन कुमार (10 वर्ष) शामिल हैं. दीपक अखगांव उच्च विद्यालय में नौवीं तथा सचिन पांचवी कक्षा का छात्र था. वहीं इस घटना में महावीर राय, शिवजी राय का पुत्र जीतेश राय, रमेश राय के दो पुत्र कुंदन कुमार व आनंद कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी महावीर राय को पटना रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को अचानक आंधी आने से लोग इधर-उधर भागने लगे. इससे बचने के लिए लोग गौशाला में चले गये. इसी दौरान तेज आंधी के कारण दीवार गिर गयी, जिसमें दब कर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी. वहीं चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से मलबे से शव को निकाला गया. वहीं जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और मलबे में दबे लोगों को निकालने में मदद की.