22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा में भोजपुर के युवक की धारदार हथियार से हत्या

आरा : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में भोजपुर जिले के एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बिहटा कुंजी टोला पुनीपट्टी मुहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक गया हुआ था. धारदार हथियार से भी युवक पर हमला किया गया है. शामियाने से महज 50 मीटर […]

आरा : पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र में भोजपुर जिले के एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. बिहटा कुंजी टोला पुनीपट्टी मुहल्ले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए युवक गया हुआ था. धारदार हथियार से भी युवक पर हमला किया गया है. शामियाने से महज 50 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया.

लहूलुहान स्थिति में पड़ा युवक जब चिल्लाने लगा, तो शामियाने में बैठे लोगों ने बाहर निकल कर देखा, तब तक आरोपित अंजाम देकर फरार हो गये थे. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल युवक को बिहटा अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी गोवर्धन यादव का पुत्र दिनेश यादव बताया जाता है.

बताया जा रहा है कि नारायणपुर गांव से बरात बिहटा के कुंजी टोला पुनी पट्टी मुहल्ले में गयी हुई थी. उसी बरात में दिनेश यादव भी गया हुआ था. बिहटा में दशरथ
यादव की बेटी की शादी थी. घर से महज कुछ ही दूर पर शामियाना
बिहटा में भोजपुर…
भी लगा था. बरात के सभी लोग नाच देख रहे थे. इसी क्रम में चार की संख्या में लोगों ने पहले दिनेश राय को बंधक बना लिया. उसके बाद शामियाने से 50 मीटर की दूरी पर ले जाकर धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. मृतक के पिता पेशे से डॉक्टर हैं, जो नारायणपुर में अपना क्लिनिक चलाते हैं. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है. परिजन दानापुर के लिए चले गये.
घटना को लेकर हो रही हैं चर्चाएं : घटना की जानकारी मिलते ही बिहटा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि दबी जुबान से कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई नाच के दौरान विवाद होने तो कोई पूर्व के विवाद में हत्या करने की बात कह रहा है.
शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था युवक
शामियाने से 50 मीटर की दूरी पर बंधक बना कर दिया घटना को अंजाम
मृतक के पिता नारायणपुर में
चलाते हैं क्लिनिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें