आरा : पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में बुधवार की सुबह अज्ञात लोगों ने एक मूकबाधिर युवक को गोली मार दी. जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गोली लगने से जख्मी युवक लाल मोहर यादव बताया जाता है,
जो पवार गांव निवासी बलेश्वर यादव का पुत्र है. घटना का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह बालेश्वर यादव के पुत्र लाल मोहर यादव अपने मड़ई में सोया हुआ था. उसी क्रम में अज्ञात लोगों ने मड़ई में आग लगा दी. जैसे ही मड़ई से वह बाहर निकला, तभी उसे गोली मार दी. घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा लाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पवना थानाध्यक्ष बलवंत कुमार मौके पर पहुंच गये और छानबीन शुरू कर दी.