पीरो : अगिआवं बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत करवंदिया गांव स्थित एक खलिहान में बिजली का तार टूट कर गिरने से वहां रखे सैकड़ों बोझे गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव के किसान फौजदार सिंह, सुरेश सिंह, सुदर्शन यादव, राम पुकार यादव आदि ने खेत से गेहूं की फसल काटने के बाद खलिहान में जमा की थी.
इसी बीच शुक्रवार की सुबह पास से गुजर रहा बिजली का तार टूट कर खलिहान में गिर गया, जिससे वहां रखी फसल में आग लग गयी. आग की लपटों को देख कर गांव के लोग वहां जुट गये और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, पर आग की लपटें इतनी तेज थीं कि तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते-ही-देखते पूरी फसल राख में तब्दील हो गयी.
भुक्तभोगी किसानों के अनुसार उन्हें अगलगी की इस घटना में एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. घटना को दुःखद बताते हुए प्रमोद कुमार, मुन्ना कुमार, ज्योति प्रकाश, प्रभु सिंह आदि ने सरकार से पीड़ित किसानों को आपदा मद से समुचित सरकारी सहायता देने की मांग की है.