खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने की कार्रवाई
Advertisement
मंत्री ने डीएसओ को किया सस्पेंड
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने की कार्रवाई बक्सर के आपूर्ति विभाग के भी एक पदाधिकारी निलंबित आरा : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने भोजपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया. विभागीय निरीक्षण में मिली अनियमितता […]
बक्सर के आपूर्ति
विभाग के भी एक पदाधिकारी निलंबित
आरा : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने भोजपुर के जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया. विभागीय निरीक्षण में मिली अनियमितता पर विभाग द्वारा मांगे गये स्पष्टीकरण पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गयी है. आरा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ बक्सर जिले के आपूर्ति विभाग के तीन अधिकारियों पर भी निलंबन की गाज गिरी है. दिसंबर माह में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने आरा और बक्सर में भ्रमण किया था. भ्रमण के दौरान इन जिलों में शिकायतें मिली थी.
मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी विमल कुमार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से नाजायज राशि की वसूली करवाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी. अक्तूबर एवं नवंबर 2016 का खाद्यान्न का विवरण दिसंबर माह तक प्रारंभ नहीं किया जाना. दिसंबर 2016 का खाद्यान्न उठा कर गत तीन माह का बैकलॉग क्लियर किया जाना. कूपन के बिना ही खाद्यान्न का वितरण किया जाना और जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा अंत्योदय कार्ड के लाभार्थियों से प्रति लाभुक 49 रुपये तथा पीएचएच लाभुकों से 7-12 रुपये प्रति यूनिट की दर से वसूल किया जाना एवं प्रति माह अनाज का वितरण नहीं होने जैसे आरोप लगे थे.
मंत्री ने कहा, नहीं बख्शे जायेंगे अधिकारी : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि गरीबों के अधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा. हम लाभुकों के अधिकारों के प्रति गंभीर हैं. आगे कई अन्य जिलों में भ्रमण की योजना है, जहां कहीं गड़बड़ी मिली, कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इन पर हुई कार्रवाई
विमल कुमार, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निलंबित किया गया है.
मिथिलेश कुमार, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डुमरांव (बक्सर) को निलंबित किया गया है.
प्रवीण कुमार सिन्हा, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए प्रपत्र क में आरोप गठित किया जा रहा है.
शिशिर कुमार मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर के विरुद्ध कार्रवाई करने से पूर्व डीएम से स्पष्टीकरण पर मंतव्य मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement