आरा- सहार और अगिआंव- गड़हनी मार्ग छह घंटे तक रहा जाम
Advertisement
जमीन के लिए सहार में सड़क पर उतरे लोग
आरा- सहार और अगिआंव- गड़हनी मार्ग छह घंटे तक रहा जाम आरा/अगिआंव : स्कूल को जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माले के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये. इस दौरान आरा- सहार और अगिआंव- गड़हनी मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक दोनों मार्ग पर आवागमन ठप […]
आरा/अगिआंव : स्कूल को जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माले के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये. इस दौरान आरा- सहार और अगिआंव- गड़हनी मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया. लगभग छह घंटे तक दोनों मार्ग पर आवागमन ठप रहा, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में विभिन्न स्कूल के बच्चे भी शामिल थे. सड़क पर ही माले कार्यकर्ता स्कूली बच्चों व ग्रामीणों के साथ बैठ गये थे. जाम हटाने पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी माले कार्यकर्ताओं की हल्की बहस हुई. हालांकि काफी मशक्कत के बाद बीडीओ के आश्वासन पर जाम हटा.
मिली जानकारी के अनुसार मेघरिया प्राथमिक विद्यालय और भलुनी मध्य विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर माले नेता मनोज मंजिल के नेतृत्व में लोग सुबह नौ बजे सड़क पर उतर गये. आरा- सहार मार्ग जाम करने के साथ लोगों ने जम कर नारेबाजी की. लोगों द्वारा मांग की जा रही थी कि दोनों गांव में जमीन उपलब्ध कराने के साथ स्कूल का निर्माण कराया जाये. माले नेता मनोज मंजिल ने कहा कि जब तक स्कूल के लिए जमीन की व्यवस्था नहीं होगी,
बच्चे सड़क पर ही पढ़ाई करेंगे. इधर सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सैकड़ों की संख्या में ट्रक और वाहन फंसे हुए थे. छह घंटे बाद जाम हटा तो आवागमन बहाल हुआ. इस बीच लंबा जाम होने के कारण कई लोग तो वापस लौट गये. सड़क जाम में माले नेता रघुवर दास, संजय राम व उपेंद्र भारती सहित कई लोग शामिल थे. बीडीओ सन्नी सौरभ ने सड़क जाम कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि स्कूल के लिए जमीन चिह्नित कर बहुत जल्द प्रस्ताव भेज दिया जायेगा.
बड़का गांव स्कूल में बने पुलिस कैंप को भी की हटाने की मांग
बड़का गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद तैनात पुलिस कैंप को भी हटाने की मांग माले के कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी. बड़का गांव हाइ स्कूल में पुलिस कैंप बनाया गया है. बता दें कि बड़का गांव में माले और मुखिया रिंकू सिंह के बीच खूनी संघर्ष को लेकर पुलिस कैंप की व्यवस्था की गयी है. सड़क जाम कर रहे माले नेताओं का कहना था कि स्कूल को पुलिस कैंप बनवाने से बच्चों को परेशानी हो रही है.
सड़क पर ही लगा दी गयी थी पाठशाला
सड़क जाम के दौरान माले नेताओं ने सड़क पर ही पाठशाला लगा दी. स्कूल के शिक्षक सड़क पर ही बच्चों को पढ़ा रहे थे. विभिन्न गांवों से आये स्कूलों के बच्चे सड़क पर बैठे हुए थे और शिक्षक उनको ककहरा पढ़ा रहे थे. इस नजारे को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई थी. विभिन्न स्कूलों के गुरुजी माले नेताओं के दबाव में लाचारी में सड़क पर ही स्कूल चला रहे थे. काफी देर तक सड़क पर ही बच्चों को पढ़ाने का काम चलता रहा. हालांकि कुछ देर बाद शिक्षकों को राहत भी मिल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement