28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारने से विकास व राजदेव ने किया इनकार

मुफस्सिल थाने में एक – दूसरे पर आरोप मढ़ने के दौरान दोनों में हो गयी भिड़ंत आरा : स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या और लूट कांड के मामले में रिमांड पर लिये गये चारों मुख्य आरोपितों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लूट और हत्या में शामिल राजदेव और विकास गोली मारने […]

मुफस्सिल थाने में एक – दूसरे पर आरोप मढ़ने के दौरान दोनों में हो गयी भिड़ंत

आरा : स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की हत्या और लूट कांड के मामले में रिमांड पर लिये गये चारों मुख्य आरोपितों से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ के दौरान लूट और हत्या में शामिल राजदेव और विकास गोली मारने के मामले में इनकार कर रहे थे. एक दूसरे पर गोली मारने का आरोप मढ़ रहे थे. मजेदार बात यह रही कि पूछताछ के बाद थानाप्रभारी जब वहां से हटे तो विकास और राजदेव थाना में ही आपस में भिड़ गये. दोनों एक दूसरे पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए मारपीट करने लगे. इसको लेकर थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि तुरंत मुफस्सिल थाने के इंस्पेक्टर श्रीकांत पासवान पहुंच गये
और अपने अंदाज में स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं पूछताछ के दौरान अपराधियों ने लूट की बात को स्वीकार किया. आरोपितों ने पुलिस के समक्ष बताया कि घटना को अंजाम उनलोगों ने लूट के लिए दिया था. लूट का विरोध करने पर गोली चल गयी थी. स्वर्ण व्यवसायी को मारने की मंशा नहीं थी. बता दें कि 24 मार्च को आरा- सरैंया मुख्य मार्ग पर स्वर्ण व्यवसायी हरिशंकर सोनी की लूट-पाट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के 15 दिनों बाद पुलिस ने दो अपराधी राजा कुमार तथा राजदेव बीन को गिरफ्तार किया था.
उसके बाद बढ़ती पुलिस दबिश के कारण उदय कुमार और विकास शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पुलिस ने पूछताछ के लिए 48 घंटे के रिमांड पर चारों आरोपितों को लिया था. पूछताछ के बाद उन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें