आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर बुधवार को एक जमीन की नापी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. एक पक्ष के द्वारा नापी कराया जा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के पिता तथा उसके दो पुत्रों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. घायलों में एक ही परिवार के चंचल सिंह तथा उनके दो पुत्र रिंकू सिंह व पिंटू सिंह जख्मी हो गये.
Advertisement
जमीन की नापी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
आरा : चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर बुधवार को एक जमीन की नापी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. एक पक्ष के द्वारा नापी कराया जा रहा था. वहीं दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष के […]
जख्मी चंचल सिंह ने बताया कि घर के बगल में जमीन था, जिसको लेकर नापी करायी जा रही थी. चरपोखरी सीओ द्वारा सरकारी अमीन और सरकारी कर्मचारी के नेतृत्व में नापी करायी जा रही थी. इसी क्रम में बगल के सत्येंद्र यादव द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद सरकारी कर्मचारी के सामने ही उन लोगों द्वारा मारपीट की गयी.
उन्होंने बताया कि पूर्व में इसकी सूचना भोजपुर के पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन के माध्यम से दी गयी थी. बावजूद इसके थाना द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी. घटना के दिन भी चरपोखरी थाना पुलिस को फोन लगाया गया लेकिन उन लोगों द्वारा फोन उठाया मुनासिब नहीं समझा गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी चंचल सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement