36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाजाम में फंसे रहे लोग

परेशानी . पुल पर चला मरम्मत का कार्य कोइलवर : कोइलवर स्थित अब्दुल बारी रेल सह रोड पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर मरम्मत के आठवें दिन पिलर नंबर 13 पर दो क्रॉस गार्टर बदले गये. इस दौरान जहां पुल के दक्षिणी मार्ग से वन वे करा कर बारी-बारी से यातायात बहाल कराया गया. इसकी […]

परेशानी . पुल पर चला मरम्मत का कार्य

कोइलवर : कोइलवर स्थित अब्दुल बारी रेल सह रोड पुल के उत्तरी सड़क मार्ग पर मरम्मत के आठवें दिन पिलर नंबर 13 पर दो क्रॉस गार्टर बदले गये. इस दौरान जहां पुल के दक्षिणी मार्ग से वन वे करा कर बारी-बारी से यातायात बहाल कराया गया. इसकी वजह से रुक-रुक कर कोइलवर पुल के दोनों छोर पर जाम भी लगता रहा. हालांकि पुलिस बल के जवानों के द्वारा जाम को हटवा दिया जा रहा था. वहीं दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार कम करने के लिए कॉशन लगाये गये.
मरम्मत कार्य के दौरान सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक डाउन रेल मार्ग पर सभी ट्रेनों की रफ्तार 30 से 36 किलोमीटर प्रति घंटा रही. इसकी जानकारी सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह ने दी. इधर मरम्मत कार्य के दौरान पुल के दक्षिणी मार्ग से 30 से 40 मिनट के अंतराल पर वन वे करा कर वाहनों को पटना व आरा की ओर भेजा गया.
लगन के मौसम को लेकर शाम होते- होते दूल्हे व दर्जनों बराती वाहन पुल खुलने के इंतजार में बैठे रहे. हालांकि जाम में फंसे होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. वाहनों को पंक्ति से भेजने के लिए जिला से आये जवानों को स्टेशन बाजार, बैंक मोड़, कॉलोनी चौक के पास मुस्तैद रखा गया था.
मालूम हो कि अगला पिलर नंबर 12 का मरम्मत कार्य 20 अप्रैल को होगा. जबकि 16 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री के बिहिया दौरा को लेकर एक दिन काम नहीं हुआ था. काम कब होगा उसके समय का निर्धारण नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें