ससुरालवालों पर अहले सुबह घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप
Advertisement
कमरे में बंद कर लगा दी गयी थी आग
ससुरालवालों पर अहले सुबह घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप आरा/ बिहिया : बिहिया थाना क्षेत्र के रामलगन राय के टोला गांव में दहेज के लिए महिला समेत दो मासूम बच्चों को जला कर मार डाला गया. सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे ससुरालवालों पर घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप है. […]
आरा/ बिहिया : बिहिया थाना क्षेत्र के रामलगन राय के टोला गांव में दहेज के लिए महिला समेत दो मासूम बच्चों को जला कर मार डाला गया. सोमवार की अहले सुबह लगभग चार बजे ससुरालवालों पर घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप है. सुबह में परिजनों ने मृतका व उसके दो बच्चों को उस समय पलंग में बांध दिया जब वे सो रहे थे.
इसके बाद कमरे को बाहर से बंद कर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गयी. आग लगा देने के बाद परिजन वहां से हट गये. मृतका के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी रामइश्वर गोंड को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे भागे- भागे रामलगन राय के टोला पहुंच गये. वहां पहुंचने पर बेटी और दो बच्चों को मरा देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतका के पिता ने बताया कि वहां से परिजनों के द्वारा उनको भगा दिया गया.
इसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. इधर इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी है. ऐसी भी चर्चा है कि महिला ने पारिवारिक विवाद में खुद को अपने बच्चों के साथ आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम महिला का उसकी सास के साथ काफी झगड़ा भी हुआ था. हालांकि पुलिस इस मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि इस मामले में छानबीन की जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता ने पति के साथ उसके भाई मनोज गोंड, सरोज गोंड, छोटे गोंड, मामानंद जी गोंड, सास कांति देवी व मानती कुंवर के खिलाफ आवेदन दिया है.
छह वर्ष पहले सोनी की हुई थी उधारी के साथ शादी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा निवासी रामेश्वर गोंड की बेटी मृतक सोनी देवी की शादी छह साल पहले छह साल पहले रामगन राय के टोला गांव निवासी गोरख गोंड के पुत्र हीरालाल गोंड उर्फ उधारी गोंड के साथ हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. मृतका के पिता ने बताया कि 28 मार्च को उनकी बेटी मायके से ससुराल आयी थी.
उन्होंने बताया कि बड़ा बेटा आशीष मायके में ही नाना- नानी के पास रहता था, लेकिन 28 मार्च को वह भी अपनी मां के साथ चला गया. अचानक ऐसी घटना होने से गांव के लोग भी काफी अचंभित है. मृतका के पति हीरा लाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement