Advertisement
एक रुपये के विवाद में पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी
आरा : एक रुपये के लिए ऐसा बवाल मचा कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ गयी. घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जज कोठी मोड़ की है, जहां एक साइकिल दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच बात तू- तू- मैं- मैं से शुरू हुई और हाथापाई से मारपीट तक पहुंच गयी. इसके […]
आरा : एक रुपये के लिए ऐसा बवाल मचा कि पुलिस को लाठी भांजनी पड़ गयी. घटना नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जज कोठी मोड़ की है, जहां एक साइकिल दुकानदार व ग्राहक आपस में भिड़ गये. दोनों के बीच बात तू- तू- मैं- मैं से शुरू हुई और हाथापाई से मारपीट तक पहुंच गयी.
इसके बाद वहां बवाल मच गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. जज कोठी मोड़ पर तैनात पुलिस के जवान वहां पहुंचे और दोनों को डांट- फटकार कर और लाठी भांज कर वहां से खदेड़ा. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. हुआ यह कि एक व्यक्ति ने सुबह में जज कोठी मोड़ के साइकिल दुकान पर साइकिल की मरम्मत करायी.
इसके बाद दुकानदार ने उससे 20 रुपये मांगे. ग्राहक ने 15 रुपये दिये, तो दुकानदार 20 रुपये लेने की बात पर अड़ गया. दुकानदार ने जब कहा कि बोहनी के बेरा बा अनस मत कर. इसके साथ ही विवाद शुरू हो गया. ग्राहक ने अपना जेब टटोला तो चार रुपये और निकले, जो उसने दुकानदार को थमा दिया. अभी भी एक रुपये कम पड़ रहे थे, जिसके लिए दुकानदार अड़ा हुआ था. इसी बीच ग्राहक भी अड़ गया और दोनों ओर से मारपीट होने लगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement