36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गश्ती गाड़ियों में लगेगा जीपीएस

अभी 10 थानाें की नयी गाड़ियों में ही लगाया गया है जीपीएस आरा : भोजपुर पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. अब थाने की सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा. इस सिस्टम की शुरुआत वर्ष 2016 के फरवरी माह में हुई थी. उस दौरान थानों को आवंटित किये […]

अभी 10 थानाें की नयी गाड़ियों में ही लगाया गया है जीपीएस
आरा : भोजपुर पुलिस को हाइटेक बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. अब थाने की सभी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा. इस सिस्टम की शुरुआत वर्ष 2016 के फरवरी माह में हुई थी. उस दौरान थानों को आवंटित किये गये नयी बोलेरो गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया था.
अब सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उस समय जिले के प्रमुख थानाें की गाड़ियों में ही जीपीएस सिस्टम लगाया गया था. अन्य थानाें की गाड़ियों में इस सिस्टम को लागू करने की शुरुआत कर दी गयी है. अब सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के लोकेशन की जानकारी कार्यालय में बैठे एसपी स्वयं लेते रहेंगे. जीपीएस सिस्टम का मेन सरवर पुलिस कार्यालय में लगाया गया है.
अब पुलिस पदाधिकारियों को बहाना नहीं बना सकते, क्योंकि उनकी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है. इस बारे में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि अन्य गाड़ियों में बहुत जल्द सिस्टम को लगा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें