आरा : नगर निगम के ठेकेदार द्वारा नजायज चूंगी वसूली के खिलाफ ऑटोचालकों ने सोमवार को निगम कार्यालय के समक्ष विशाल धरना दिया. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के बैनर तले आयोजित इस धरना की अध्यक्षता सचिव किरण प्रसाद एवं संचालन राजीव कुमार ओझा ने किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गोपाल प्रसाद ने कहा कि आरा निगम सहित जिला प्रशासन नाजायज चुंगी वसूली पर रोक नहीं लगा सके.
इससे यह साबित होता है कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से प्रति टेंपो 10 रुपये की जगह प्रति खेप 20 रुपये नाजायज रूप से जबरन वसूली की जा रही है. बस पड़ाव के ऑटोचालक विरोध में तीन दिनों से ऑटो नहीं चला रहे हैं. ठेकेदारों के भय के कारण नीतीश सरकार में ऑटोचालकों से लूटने की छूट मिली हुई है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस घटना पर खामोश हैं. यही नहीं, रेलवे स्टेशन टेंपो स्टैंड में सफाई, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी है. गांगी, सरदार पटेल पड़ाव सहित कई जगहों पर नाजायज वसूली पर रोक नहीं लगती है, तो ऑटोचालक उग्र आंदोलन करेंगे.
धरना के बाद पांच सूत्री मांग पत्र नगर आयुक्त को सौंपा गया. इस पर नगर आयुक्त ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस मौके पर हरेंद्र सिंह, सुदामा, धनंजय सिंह, बीरेंद्र, राजेश ओझा, अखिलेश, दिनेश, गुड्डु, अजय शर्मा, सुनील यादव, विजय यादव, बबलु सिंह, जितेंद्र सिंह आदि थे.