पीरो : अनुमंडल मुख्यालय स्थित अवर निबंधन कार्यालय में लगे नये फ्रैंकिग मशीन से स्टांप पेपर की बिक्री की शुरुआत करते हुए पीरो व्यवहार न्यायालय के सब जज सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरि प्रसाद ने कहा कि यहां इस मशीन से स्टांप पेपर की उपलब्धता से जमीन की खरीद-बिक्री के लिए आवश्यक स्टांप सहित अन्य मुद्रांक प्राप्त करने में स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही स्टांप के लिए जरूरत मंद लोगों को कमीशनखोरी से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा कि यहां इस मशीन की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जो निबंधन विभाग की तत्परता से पूरी हो गयी. मौके पर पीरो व्यवहार न्यायालय के मुंसिफ अमित कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शैलेश चौधरी, पीरो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, महासचिव शेषनाथ सिंह ,सहायक सचिव अरुण कुमार राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, हरेंद्र राय, रवींद्र मिश्रा, अयोध्या तिवारी, वीरेंद्र सिंह, अवध बिहारी पासवान, राजेश कुमार सिकरीवाल, रवींद्र नाथ शर्मा, श्यामा नंद पांडेय, निबंधन कार्यालय के कार्यालय सहायक विमलेंदु कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.