Advertisement
कार पर सवार अपराधियों ने मारपीट कर जेवर लूटा
आरा/शाहपुर : आरा-बक्सर एनएच 84 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप ऑल्टो कार पर सवार अपराधकर्मियों द्वारा बोलेरो पर सवार एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं के जेवर को लूट लिया गया. साथ ही अपराधियों द्वारा बोलेरो के शीशा को भी फोड़ दिया गया. घटना को लेकर बक्सर […]
आरा/शाहपुर : आरा-बक्सर एनएच 84 पर शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा गांव के समीप ऑल्टो कार पर सवार अपराधकर्मियों द्वारा बोलेरो पर सवार एक परिवार के लोगों के साथ मारपीट करते हुए महिलाओं के जेवर को लूट लिया गया. साथ ही अपराधियों द्वारा बोलेरो के शीशा को भी फोड़ दिया गया. घटना को लेकर बक्सर जिला स्थित सिमरी थाने के एकौना गांव निवासी अग्रसेन राय द्वारा शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन दिया गया है.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वे शुक्रवार को अपने परिवार की महिलाओं के साथ बोलेरो गाड़ी से दानापुर जा रहे थे. इसी दौरान ब्रह्म्पुर चौरास्ता पर एक ऑल्टो कार पर सवार लोगों ने उनकी बोलेरो वाहन में धक्का मार दिया. इसके बाद दोनों ही गाड़ियों के लोगों में कहा-सुनी हुई. बाद में स्थानीय लोगों के समझाने के बाद दोनों हीं वाहन सवार वहां से निकल गये. आवेदन में कहा गया है कि बाद में ऑल्टो सवार लोगों द्वारा इटवा में उनकी गाड़ी को रोककर बोलेरो का शीशा फोड़ दिया गया और उनके घर की महिला समेत उनलोगों की डंडे से पिटायी करते हुए महिलाओं के जेवर भी लूट लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement