आरा : आइजी ने शराब के खिलाफ अभियान चलाने का भोजपुर-बक्सर के पुलिस कप्तानों को टास्क सौंपा है. शराब के कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी कर पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून को सफल बनाने का निर्देश आइजी नैयर हसनैन खान ने दी है. सोमवार को आरा पहुंचे आइजी ने शाहाबाद रेंज के डीआइजी ए रहमान के साथ भोजपुर के पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह और बक्सर एसपी उपेंद्र शर्मा के साथ बैठक की. आरा पहुंचे आइजी को पहले गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी.
बैठक के दौरान एसपी ने विधि व्यवस्था के साथ शराब की तस्करी और चर्च व कब्रिस्तान की जमीन को लेकर भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी. आइजी ने कहा कि होली के मद्दे नजर विधि-व्यवस्था पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. होली के दौरान शराब के धंधेबाज सक्रिय होंगे.