आंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत
Advertisement
कल्याण पदाधिकारी समेत तीन के िनलंबन की अनुशंसा
आंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्रा की मौत आरा : अांबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्रा नीतू की मौत के मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी , विद्यालय के प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. इसके साथ तीनों लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है. घटना के […]
आरा : अांबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्रा नीतू की मौत के मामले में जिला कल्याण पदाधिकारी , विद्यालय के प्राचार्य व छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी है. इसके साथ तीनों लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है. घटना के चार दिन बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने यह कार्रवाई की है.
इस संबंध में अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग पटना के सचिव को पत्र भेजा गया है. सचिव से अनुमति मिलने के बाद तीनों का निलंबन तय हो जायेगा. अांबेडकर आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में 11 फरवरी की सुबह इलाज के अभाव में बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के चपटही गांव निवासी जिउत राम की पुत्री नीतू की मौत हो गयी थी. नीतू 10वीं क्लास की छात्रा थी. घटना के बाद आक्रोशित छात्राओं और आइसा कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा मचाया था. इस मामले में एसडीओ व एसडीपीओ सदर को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. जांच रिपोर्ट के आधार
कल्याण पदाधिकारी समेत तीन…
पर प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए जिलाधिकारी ने अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी आरा सह प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार तिवारी, स्कूल के प्राचार्य गौतम कुमार और छात्रावास अधीक्षक सूर्यव्रत सिंह को निलंबित करने की अनुशंसा की है. साथ ही तीनों लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है.
डीडब्ल्यूओ के साथ अंबेडकर बालिका विद्यालय के प्राचार्य व अधीक्षक भी फंसे
जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने की तीनों को निलंबित करने की अनुशंसा
निलंबन के साथ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा के साथ सचिव को भेजा पत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement