छात्रावास प्रबंधन पर देखभाल नहीं करने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि
Advertisement
लापरवाही के परिजनों के आरोप पर लगी मुहर
छात्रावास प्रबंधन पर देखभाल नहीं करने की जांच रिपोर्ट में पुष्टि आरा : आंबेडकर आवासीय बालिका छात्रावास में प्रशासनिक लापरवाही आखिरकार सामने आ ही गयी. परिजनों द्वारा प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया गया था, जो अधिकारियों के प्रारंभिक जांच में भी सामने आया है. एसडीओ व एसडीपीओ की रिपोर्ट में छात्रावास प्रबंधन के द्वारा बीमार […]
आरा : आंबेडकर आवासीय बालिका छात्रावास में प्रशासनिक लापरवाही आखिरकार सामने आ ही गयी. परिजनों द्वारा प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया गया था, जो अधिकारियों के प्रारंभिक जांच में भी सामने आया है. एसडीओ व एसडीपीओ की रिपोर्ट में छात्रावास प्रबंधन के द्वारा बीमार छात्रा की समुचित देखभाल नहीं किये जाने का आरोप लगाया गया है.
इसमें आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य गौतम कुमार और छात्रावास उपाधीक्षक सूर्यव्रत सिंह पर नियमित रूप से छात्रावास का पर्यवेक्षण नहीं किये जाने का मामला जांच रिपोर्ट में प्रतिवेदित किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकी लापरवाही के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसके साथ ही प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी पर भी मॉनीटरिंग नहीं करने की रिपोर्ट में चर्चा है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सचिव, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण विभाग, बिहार से अनुरोध किया है कि इनके स्थान पर सुयोग्य जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रधानाचार्य एवं छात्रावास अधीक्षक का पदस्थापन अविलंब किया जाये.
छात्रा की मौत पर 11 फरवरी को 12 घंटे तक मचा था बवाल
छात्रा नीतू कुमारी की मौत के बाद शहर में 11 फरवरी को 12 घंटे तक बवाल मचा था. पूरा प्रशासनिक महकमा इस अवधी में छात्रों से जूझता रहा. आइसा के कार्यकर्ताओं के साथ आंबेडकर आवासीय विद्यालय की छात्राएं शव के साथ सड़क पर उतर गयी थी. स्थिति काफी बिगड़ गयी थी. पटना तक छात्रा की मौत की गूंज पहुंच गयी थी. इसके बाद पटना से कल्याण विभाग के उप सचिव ललन कुमार सिंह भी पहुंच गये थे. देर शाम बातचीत के बाद अधिकारियों ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, तब जाकर हंगामा थमा और शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement