27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य 9525 का, बने महज 541 शौचालय

स्वच्छता अभियान पर लग सकता है ग्रहण वैयक्तिक व पारिवारिक शौचालय निर्माण योजना की गति धीमी आरा : भोजपुर जिले में शौचालय निर्माण का कार्य ऐसे चलेगा तो घर-घर शौचालय निर्माण का सपना कैसे पूरा होगा. जिस गति से शौचालय निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उससे तो ऐसा लगता है कि […]

स्वच्छता अभियान पर लग सकता है ग्रहण

वैयक्तिक व पारिवारिक शौचालय निर्माण योजना की गति धीमी
आरा : भोजपुर जिले में शौचालय निर्माण का कार्य ऐसे चलेगा तो घर-घर शौचालय निर्माण का सपना कैसे पूरा होगा. जिस गति से शौचालय निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाया जा रहा है, उससे तो ऐसा लगता है कि 10 वर्ष में भी शौचालय निर्माण का लक्ष्य पूरा नहीं होगा. वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय निर्माण योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित है, उससे भोजपुर जिला काफी पीछे चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए 9525 शौचालय बनाने का लक्ष्य था, लेकिन अब तक महज 541 शौचालय ही बन पाये हैं. चालू वित्तीय वर्ष में अब बस गिने-चुने दिन ही शेष रह गये हैं. ऐसे में लक्ष्य को हासिल करना अब संभव प्रतीत नहीं हो रहा है. कई प्रखंडों में तो शौचालय निर्माण की स्थिति काफी बदतर है. कुछ ऐसे भी प्रखंड हैं, जहां आंकड़ा दहाई की संख्या में भी नहीं पहुंच पाया है.
शौचालय निर्माण नहीं होने से प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, शौचमुक्त करने का नारा भी फ्लॉप साबित हो रहा है. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने निश्चय यात्रा के दौरान जिला प्रशासन को जिले को शौचमुक्त करने का टास्क सौंपा है. इसके बाद भी इसमें तेजी नहीं दिख रही है.
बड़हरा में लक्ष्य सबसे ज्यादा, लेकिन बना महज तीन : शौचालय निर्माण का लक्ष्य पीरो और बड़हरा में सबसे अधिक है. पीरो में तो कुछ हद तक स्थिति ठीक भी है, लेकिन बड़हरा में तो हालत सबसे बदतर है. बड़हरा प्रखंड में पारिवारिक शौचालय निर्माण का लक्ष्य 896 है. इसकी तुलना में अभी तक प्रखंड में मात्र तीन शौचालय का ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है. इसके अलावा जगदीशपुर प्रखंड में 840 में से 10 शौचालय ही बने हैं. सहार, कोइलवर, बिहिया, शाहपुर, उदवंतनगर सहित कई अन्य प्रखंडों में हालत बहुत खराब है.
मनरेगा के तहत वैयक्तिक पारिवारिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए सभी प्रखंडों में बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. अभियान चलाकर हर हाल में लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा.
इनायत खान, उपविकास आयुक्त
प्रखंडवार स्थिति
प्रखंड लक्ष्य निर्माण
अगिआंव 630 54
आरा 798 103
बड़हरा 896 03
बिहिया 588 22
चरपोखरी 462 23
गड़हनी 378 42
जगदीशपुर 840 10
कोइलवर 714 15
पीरो 943 151
सहार 504 13
संदेश 462 28
शाहपुर 840 27
तरारी 798 34
उदवंतनगर 672 16

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें