जमीन विवाद की जड़ खोदने से मिलेंगे खून के दाग
Advertisement
मोबाइल सीडीआर से खुलेगा हत्या का राज
जमीन विवाद की जड़ खोदने से मिलेंगे खून के दाग बखरी : परिहारा ओपी क्षेत्र के चंदन की हत्या में पुलिसिया तफ्तीश मोबाइल सीडीआर पर टिक गयी है. हत्याकांड की तफ्तीश कर रही पुलिस टीम के लिए चंदन के मोबाइल का कॉल डिटेल बड़ा सुराग माना जा रहा है. हत्या के तरीके और वक्त को […]
बखरी : परिहारा ओपी क्षेत्र के चंदन की हत्या में पुलिसिया तफ्तीश मोबाइल सीडीआर पर टिक गयी है. हत्याकांड की तफ्तीश कर रही पुलिस टीम के लिए चंदन के मोबाइल का कॉल डिटेल बड़ा सुराग माना जा रहा है. हत्या के तरीके और वक्त को देख इसके पीछे बड़े आपराधिक सोच भी सामने आ रहा है.बड़ी बात यह है कि चंदन की हत्या में खून के दाग किसी अपने के दामन पर लगने की आशंका है. पुलिस इस हत्याकांड में जमीन विवाद की जड़ खोदने में भी जुटी हुई है.
परिहारा ओपी के बहुआरा गांव निवासी अर्जुन साव के पुत्र चंदन की हत्या एक साथ कई सवालों को जन्म दे रही है. हत्याकांड के बाद एक तरफ जहां पुलिस कठघरे में है. वहीं हत्या में किसी करीबी के हाथ खून से सने होने की आशंका हर किसी को बेचैन कर रही है. पुलिस की थ्योरी है कि खगड़िया के गंगौर ओपी क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाला चंदन शनिवार की रात जब बहुआरा गांव लौट रहा था. तब रास्ते में उसे किसी का फोन आया होगा.
फोन करने वाला कोई करीबी था .शायद इसलिए चंदन उसके बुलाने पर जलकौड़ा स्कूल के समीप गया. फोन करने वाले के कहने पर उसने अपनी मोटर साइकिल सड़क पर ही खड़ी कर दी और फिर उक्त अज्ञात आदमी के पास पहुंच गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड की तफ्तीश में सबसे बड़ा सुराग मोबाइल के कॉल डिटेल को माना जा रहा है. वैसे अगर शातिर अपराधियों ने चंदन को फोन करने के लिए किसी फर्जी सिम का इस्तेमाल किया होगा, तो पुलिस के लिए तफ्तीश आसान नहीं होगी. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कुछ सबूत मिलने के आसार हैं. दरअसल पुलिस इस सवाल का जवाब भी ढूंढ़ रही है कि जब चंदन पर गोली चलायी गयी,
तब उसने अपराधियों से मुकाबला करने की कोशिश की थी या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं कि पहले उसके सिर पर हमला कर उसे घायल किया गया और फिर गोली मार दी गयी या किसी अपने ने पहले उसे कुछ खिला-पिला कर बेहोश किया और फिर उसकी हत्या कर दी. इन सभी सवालों के जवाब भविष्य के गर्भ में है. लेकिन इतना तो तय है कि अगर पुलिसिया जांच सही दिशा में आगे बढ़ी, तो अपराधी जल्द ही बेनकाब होंगे. चर्चित व्यवसायी चंदन हत्याकांड को लेकर अब सबों की निगाहें पुलिसिया कार्रवाई पर टिकी हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement