शराब को लेकर क्षेत्र में चलाया जा रहा है विशेष अभियान
Advertisement
78 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
शराब को लेकर क्षेत्र में चलाया जा रहा है विशेष अभियान गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 17 स्थित कटहरी टोले से शनिवार की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 78 बोतल विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार कटहरी निवासी रामचंद्र महतो […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड 17 स्थित कटहरी टोले से शनिवार की रात पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 78 बोतल विदेशी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार कटहरी निवासी रामचंद्र महतो के घर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.
घर से 78 बोतल शराब बरामद की गयी.वहीं रामचंद्र महतो को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब की बोतलों में रॉयल स्टैग की 55 बोतल 180 एमएल की तथा 22 बोतल 375 एमएल का अलग-अलग राज्यों के मार्का की हैं . जब्ती सूची बना कर शराब माफिया को न्यायिक हिरासत में न्यायालय भेजा गया है . बताते चलें कि गिरफ्तार रामचंद्र शराब बेचने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. गढ़पुरा बाजार स्थित बनारस पान भंडार के बैनर तले वह शराब का अवैध धंधा करता आ रहा है. ज्ञात हो कि एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर थाना क्षेत्रों में शराब पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement