आरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन जिला जज एके झा की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला जज कक्ष में किया गया. जिला जज श्री झा व न्यायिक पदाधिकारी ने महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी. सभा में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आरके सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीबी सिंह, आरसी द्विवेदी, राजेश कुमार, सीजेएम, एसीजेएम-आठ राकेश कुमार, एसीजेएम अमित कुमार सिंह सहित समस्त न्यायिक पदाधिकारी व न्यायिक कर्मी ओमप्रकाश व सुबोध कुमार कई कर्मचारी शामिल थे.
Advertisement
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुई प्रार्थना सभा
आरा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर एक प्रार्थना सभा का आयोजन जिला जज एके झा की अध्यक्षता में सोमवार को सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला जज कक्ष में किया गया. जिला जज श्री झा व न्यायिक पदाधिकारी ने महात्मा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना […]
शहादत दिवस के रूप में मनी बापू की पुण्यतिथि : पीरो. रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम, दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल. . . जैसे मनभावन गीतों व भजनों के बीच राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी . कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के लोगों द्वारा उन्हें याद किया गया.
पीरो धर्मशाला परिसर में राजीव कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पुण्यतिथि समारोह के दौरान डॉ रामचंद्र प्रसाद, शिव प्रकाश सिंह, शेर मोहम्मद खान , अनिल मेहता, आशा देवी, वीरेंद्र मधेशिया, डॉ कुदंन पटेल सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. इधर, काग्रेस के जिला महासचिव मनोज उपाध्याय, कांग्रेस के पीरो प्रखंड अध्यक्ष प्रभा शंकर तिवारी, गुड्डू ओझा, विकास पांडेय, समाजसेवी बाबुल पाठक आदि ने कहा कि बापू के विचार आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement