आरा : आठ साल तक न्याय के लिए मां -बाप अदालत के चक्कर लगाते रहे. अपनी बेटी की सलामती के लिए सुलह के लिए भी तैयार हो गये. कोर्ट परिसर में पैसे देने की बात लड़के वालों ने की और मामले को रफा दफा करने की बात कही, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और वहां गेट के बाहर निकलते ही लड़के वाले मुकर गये. बाहर आने के बाद रमना मैदान के सामने एक जन अदालत लग गयी और मामले को सुलझाने का प्रयास शुरू हो गया. सुलह की बात चल ही रही
थी कि मामला बिगड़ गया और बवाल मच गया. दोनों ओर से मारपीट होने लगी जिसमें लड़की की मां सुमित्रा देवी जख्मी हो गयी. मामला नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड व अनाईठ से जुड़ा हुआ है, जिसकी बेटी की शादी बक्सर जिले के सेमरी गांव में हुई थी. आठ सालों से यह विवाद चला आ रहा था. काफी देर तक जन अदालत में हुई मारपीट का मामला बीच सड़क पर गरमाया रहा. लड़के वाले वहां से नौ-दो ग्यारह हो गये और विवाद सुलझने के बजाय गहरा गया.