विधि व्यवस्था को लेकर डीआइजी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
Advertisement
शराबियों पर कसें िशकंजा: डीआइजी
विधि व्यवस्था को लेकर डीआइजी ने की अधिकारियों के साथ बैठक मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर भी बैठक में किया गया विचार-विमर्श आरा : क्राइम कंट्रोल के साथ शराब बेचनेवालों को हर हालत में पुलिस के अधिकारी और थानेदार तुरंत जेल की सलाखों के पीछे भेजें, वरना उनकी सेहत के लिए सही नहीं होगा. शाहाबाद […]
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा पर भी बैठक में किया गया विचार-विमर्श
आरा : क्राइम कंट्रोल के साथ शराब बेचनेवालों को हर हालत में पुलिस के अधिकारी और थानेदार तुरंत जेल की सलाखों के पीछे भेजें, वरना उनकी सेहत के लिए सही नहीं होगा. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी ए रहमान ने कुछ इसी अंदाज में कड़ी चेतावनी दी. सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में डीआइजी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. डीआइजी ए रहमान सोमवार को इंस्पेक्शन को लेकर जिला मुख्यालय में पहुंचे थे और पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह सहित अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह ने जिले से संबंधित आवश्यक जानकारी डीआइजी को दी. बैठक में अवैध
शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का मुद्दा छाया रहा. विधि-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए डीआइजी ने कहा कि हर हाल में अापराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाये. विधि-व्यवस्था के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जायेगा. वाहन चेकिंग अभियान और वारंटियों के लिए गिरफ्तारी अभियान लगातार चलाने की हिदायत दी गयी. डीआइजी ए रहमान ने मुख्यमंत्री के संभावित निश्चय यात्रा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया और इसके लिए अधिकारियों को तैयार रहने को कहा. डीआइजी ने केसों के रिव्यू करते हुए कई तरह के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये. संभावना जतायी जा रही है कि 30 जनवरी को मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा संभावित हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement