आयोजन . सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी स्कूली बच्चों की प्रतिभा
Advertisement
मुझे माफ करना ओ सांईं राम…
आयोजन . सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी स्कूली बच्चों की प्रतिभा पीरो : अनुमंडल मुख्यालय स्थित जेडी पब्लिक स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का खुल कर जौहर दिया. यहां आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुई. इसके बाद अन्य बाल कलाकारों द्वारा […]
पीरो : अनुमंडल मुख्यालय स्थित जेडी पब्लिक स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी कला का खुल कर जौहर दिया. यहां आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत वंदना से हुई. इसके बाद अन्य बाल कलाकारों द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत-संगीत व नृत्य की प्रस्तुति की गयी
.
इस क्रम में नर्सरी कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने ‘मुझे माफ करना ओ सांईं राम’, ‘तुमसे पहले लूंगा मम्मी डैडी का नाम’ गीत की प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया. वहीं, वर्ग एक की नन्हीं मुन्नी छात्रा दिव्या पांडेय ने ‘मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया, तंग मुझे करता है’ की जीवंत प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर विवश कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन जानकी देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष नगीना देवी ने किया.
बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने खूब बजायीं तालियां
सूबे में बदहाल शैक्षणिक व्यवस्था चिंता का विषय : रामकृपाल
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसमें सुधार के लिए समुचित प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा कि एक बड़ी राशि खर्च किये जाने के बावजूद यहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. केंद्रीय मंत्री ने उक्त बातें सोमवार को पीरो अनुमंडल मुख्यालय स्थित जेडी पब्लिक स्कूल के छठे वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे जिंदगी की हर जंग को जीती जा सकती है. श्री यादव ने कहा कि अभाव के बावजूद यहां के प्रतिभाओं ने देश-विदेश में सफलता का परचम लहराया है. समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि हर मां-बाप का यह सपना होता है कि उनकी संतान सफलता की बुलंदियों को प्राप्त करे. इसके लिए हर मां-बाप का यह दायित्व बनता है कि वे अपने बच्चों को अच्छी तालिम दिलाएं. कार्यक्रम का संचालन चर्चित उद्घोषक रवि रंजन ने किया. मौके पर जेडी स्कूल के निदेशक केदार प्रसाद, नगीना देवी, पूर्व विधायक संजय टाइगर, पूर्व विधान पार्षद गंगा प्रसाद चौरसिया, मनचन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, पीरो मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement