वाहन चोरों की निशानदेही पर वैशाली में की गयी छापेमारी
Advertisement
पांच वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा
वाहन चोरों की निशानदेही पर वैशाली में की गयी छापेमारी आरा : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने ेशनिवार को परदाफाश किया है. ट्रैक्टर व पिकअप की चोरी करनेवाले पांच वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली में छापेमारी की है. डीआइयू की टीम चोरी […]
आरा : वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने ेशनिवार को परदाफाश किया है. ट्रैक्टर व पिकअप की चोरी करनेवाले पांच वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वाहन चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने वैशाली में छापेमारी की है. डीआइयू की टीम चोरी का पिकअप खरीदने वाले की टोह में वैशाली गयी है लेकिन अभी वहां से कुछ हासिल नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार डीआइयू की टीम को गिरफ्तार वाहन चोरों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के चतुरा महुदहीं में एक पिकअप बेचा गया है. इसके बाद टीम वहां पहुंच गयी. हालांकि टीम को वहां कुछ मिला नहीं.
पुलिस द्वारा अभी भी छापेमारी की जा रही है. ट्रैक्टर चोरी के मामले में पकड़े गये लोगों में बड़हरा के त्रिभुवानी गांव के रहने वाले छठीलाल राम, दिलीप चौधरी, बलुआ के संजय यादव व ज्ञानपुर सेमरिया के दिनेश कुमार शामिल है. चारों को सर्विलांस के जरिये पकड़ा गया है. डीआइयू टीम के प्रभारी कुमार सौरभ सहित अन्य पुलिस टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह का परदाफाश किया है. बताया जा रहा है कि सिंगही मोड़ से एक पिकअप गायब हुआ था. इसको वैशाली में बेचने की जानकारी वाहन चोरों ने पुलिस को दी है.
जेल में बंद नथमलपुर का नित्या है मास्टर माइंड
वाहन चोरी के मामले में मंडल कारा में बंद बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर का नित्या वाहन चोर गिरोह का मास्टर माइंड है. सूत्रों की माने तो नित्या के इशारे पर ही गिरफ्तार लोग वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते है.
वाहन चोरी से लेकर ठिकाना लगाने तक का तानाबाना उसी के ईशारे पर बुना जाता है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं गिरफ्तार पांच वाहन चोरों से पुलिस को कई अन्य नाम भी मिले है. जिसके लिए बड़हरा और कृष्णागढ़ के इलाके में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement