28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला बिल्ला लगा जताया विरोध

आरा/बिहिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. सदर अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की. काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने वाले कर्मचारियों ने 24 जनवरी को व्ययन पदाधिकारी का घेराव करने का फैसला लिया है. सदर अस्पताल में […]

आरा/बिहिया : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया. सदर अस्पताल परिसर में कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की. काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने वाले कर्मचारियों ने 24 जनवरी को व्ययन पदाधिकारी का घेराव करने का फैसला लिया है.

सदर अस्पताल में विरोध जताने वालों में रामाकांत सिन्हा, सुबेश सिंह सहित कई लोग थे. वहीं, प्रखंड मुख्यालय बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने बकाये वेतन का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर गुरुवार को काला बिल्ला लगा कर अपना विरोध जताते हुए कार्य किया. काला बिल्ला लगा कर दो दिनों तक अपना विरोध जारी रखने की बात बताते हुए कर्मियों ने कहा कि सरकार की गलत एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते कर्मचारियों का वेतन बंद है. कर्मियों ने कहा कि यह वेतन भुगतान जान-बूझ कर बंद किया गया है, ताकि कर्मी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने एवं अन्य मांगों से भटक कर अपने वेतन भुगतान की चिंता में लगे रहें.

कर्मियों ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने के बाद आगामी 24 जनवरी को बिहार के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के समक्ष रोषपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर सभी स्वास्थ्यकर्मियों से एकजुटता बनाये रखने की अपील की गयी. कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मी संतोष कुमार, सुनीता सिन्हा, रवि रंजन मिश्र, जसींता देवी, मंजू कुमारी, विद्यासागर तिवारी, दसईं राम, अखिलेश सिंह, सत्यनारायण पांडेय, लालबाबू राम समेत सभी कर्मी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें