धरना व प्रदर्शन के माध्यम से जताया विरोध
Advertisement
भूमि अधिग्रहण को लेकर जाम की सड़क
धरना व प्रदर्शन के माध्यम से जताया विरोध मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की दी चेतावनी आरा/संदेश : सड़क विभाग द्वारा प्रस्तावित एसएच 81 नासरीगंज से सकड्डी तक बननेवाली सड़क में नहर से पश्चिम विभाग द्वारा आधारभूत तथ्यों का असत्य उल्लेख किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन […]
मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम की दी चेतावनी
आरा/संदेश : सड़क विभाग द्वारा प्रस्तावित एसएच 81 नासरीगंज से सकड्डी तक बननेवाली सड़क में नहर से पश्चिम विभाग द्वारा आधारभूत तथ्यों का असत्य उल्लेख किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने प्रशासन और सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान भूमि अधिग्रहण के तरीके पर नाराजगी जाहिर की गयी. मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम करने की चेतावनी दी गयी.
संदेश बाजार में किसान मजदूर संघर्ष समिति द्वारा एकदिवसीय सड़क जाम व प्रदर्शन का आयोजन किया गया. किसान महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस सड़क जाम में संदेश, अगिआंव, सहार प्रखंड सहित संदेश बाजार के सैकड़ों किसानों व व्यवसायियों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा पुराने प्रस्तावित मार्ग में असत्य तथ्यों का उल्लेख करने के विरोध व भूमि अधिग्रहण के विरोध में आज सांकेतिक चक्का जाम किया गया है. संदेश से नोनउर गांव तक हो रहे एसएच 81 के निर्माण कार्य को गुरुवार से अनिश्चितकालीन बंद कराया जायेगा. इसके बाद भी किसानों की मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो हम सभी किसान-मजदूर मर -मिटने को तैयार हैं. उग्र आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है.
इस संबंध में संघर्ष समिति के अध्यक्ष भोला शरण सिंह ने बताया कि असत्य सूचना एवं तथ्यों के उल्लेख करनेवाले दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी पर दंडात्मक कार्रवाई कर मार्ग पर हुए खर्च की वसूली उनकी निजी संपत्ति से की जाये.
खेतों की सिंचाई का काम भी होगा बाधित
किसानों का आरोप है कि सड़क का निर्माण जिस तरीके से किया जा रहा है, उससे खेतों की सिंचाई भी होगी. नहर से पानी खेतों में ले जाने के लिए कहीं भी नाले की व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में खेती का काम बाधित होना सुनिश्चित है. साथ ही कहा कि सिंचाई पर ध्यान नहीं दिया गया है, नहर से सिंचाई का अस्तित्व खतरे में है. इससे हजारों एकड़ भूमि बंजर हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement