विवाद . विकास समिति के सचिव पद के चुनाव में दबाव बनाने का मामला
Advertisement
मुखिया ने वार्ड सदस्य को पीटा, हंगामा
विवाद . विकास समिति के सचिव पद के चुनाव में दबाव बनाने का मामला प्रखंड कार्यालय में हंगामा के दौरान पुलिस से नोकझोंक आरा : दबंगई दिखाते हुए एक मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड सदस्य की जम कर पिटाई कर दी. घायल वार्ड सदस्य तारकेश्वर सिंह का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा […]
प्रखंड कार्यालय में हंगामा के दौरान पुलिस से नोकझोंक
आरा : दबंगई दिखाते हुए एक मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड सदस्य की जम कर पिटाई कर दी. घायल वार्ड सदस्य तारकेश्वर सिंह का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है. मामला सदर प्रखंड की इजरी पंचायत से जुड़ा हुआ है. विकास समिति में सचिव के पद पर चुनाव को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद वार्ड सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है और जिला वार्ड सदस्य संघ सड़क पर उतर गया है. घायल वार्ड सदस्य को स्ट्रेचर पर लेकर संघ के सैकड़ों सदस्य डीडीसी कार्यालय पहुंच गये और जम कर प्रदर्शन किये. इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय में भी वार्ड सदस्यों ने हो-हल्ला मचाया.
प्रखंड कार्यालय में स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस को बुलानी पड़ी. नवादा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां वार्ड सदस्यों के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई. वार्ड सदस्य मारपीट करनेवाले इजरी पंचायत के मुखिया मनीष यादव की गिरफ्तारी व मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वहीं, धोबहां ओपी प्रभारी पर पक्षपात करने का भी आरोप लगा रहे थे. इसकी वजह से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. डीडीसी इनायत खान द्वारा दो दिनों में कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर हंगामा शांत हुआ. इसके बाद सदर अस्पताल में घायल वार्ड सदस्य को भरती कराया गया और अस्पताल स्थित कैंप थाने में ही मुकदमा भी दर्ज किया गया.
जख्मी वार्ड सदस्य को स्ट्रेचर पर लेकर निकाला गया जुलूस : मारपीट की घटना में घायल वार्ड सदस्य तारकेश्वर सिंह को जख्मी हालत में ही स्ट्रेचर पर लेकर संघ के सदस्यों ने जुलूस निकाला. रमना मैदान के समीप से निकाला गया जुलूस डीडीसी कार्यालय पहुंचा तथा वहां घेराव व प्रदर्शन किया गया. बाद में डीडीसी के आश्वासन पर वार्ड सदस्य शांत हुए. इसके बाद जज कोठी मोड़, केजी रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय गेट के समीप भी प्रदर्शन किया गया और इसके बाद सैकड़ों सदस्य प्रखंड कार्यालय में पहुंच गये. प्रखंड परिसर में पहुंचे वार्ड सदस्य सीधे कार्यालय में घुस गये. इतनी भारी संख्या में लोगों के अंदर आने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. जुलूस के दौरान वार्ड सदस्य पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे थे. मौके पर वार्ड सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष धंजीत कुमार, शंभु कुमार, पप्पू कुमार साह, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, श्याम कुमार शुक्ला, नैना देवी, सोनी पांडेय, नरेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
हिरासत में लिया गया मुखिया : मुखिया मनीष यादव को धोबहां ओपी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. घटना के कारणों की जानकारी ली जा रही है. वहीं, इस मामले में मुखिया सहित पंचायत सेवक गणेश प्रसाद शर्मा, मुखिया के भाई निकेश यादव सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
विरोध में वार्ड सदस्यों ने खोला मोरचा डीडीसी के समक्ष किया प्रदर्शन
सचिव बनाने को लेकर पैदा हुआ था विवाद
मुख्यमंत्री सात निश्चय कार्यक्रम के तहत सात सदस्यीय विकास कमेटी के गठन को लेकर विवाद पैदा हुआ था. वार्ड सदस्य का आरोप है कि मुखिया द्वारा अपने प्रतिनिधि को सचिव बनाये जाने का दबाव बनाया जा रहा था. इसका विरोध किये जाने पर मारपीट की गयी. वार्ड सदस्य तारकेश्वर सिंह ने बताया कि इससे पहले भी 22 दिसंबर को जानलेवा हमला किया गया था. इसके बाद 15 जनवरी की सुबह घर से भाई के साथ बलुआ बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में रोक कर मुखिया व उनके समर्थकों ने मारपीट की तथा वार्ड सदस्य के पद से इस्तीफा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. वार्ड सदस्य द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि 21 दिसंबर को मुखिया और ग्राम सेवक के द्वारा जबरन बिना वार्ड सभा कराये वार्ड विकास समिति के फॉर्म एवं रजिस्टर पर दस्तखत करवाया जा रहा था, जिसका मैंने विरोध कर दिया था. इन लोगों के निजी आदमी को सचिव नहीं बनाये जाने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement