कार्यक्रम में आरा के डाकू प्रसिद्ध होने की टिप्पणी पर मुकदमा दायर
Advertisement
सोनी चैनल, सिद्धू व कपिल शर्मा सहित पांच के खिलाफ मुकदमा
कार्यक्रम में आरा के डाकू प्रसिद्ध होने की टिप्पणी पर मुकदमा दायर भोजपुरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोर्ट में दिया आवेदन आरा : सोनी इंटरटेनमेंट चैनल, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और कमेडी किंग कपिल शर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ आरा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में कंप्लेंट दाखिल किया गया है. भोजपुरिया […]
भोजपुरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कोर्ट में दिया आवेदन
आरा : सोनी इंटरटेनमेंट चैनल, पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और कमेडी किंग कपिल शर्मा सहित पांच लोगों के खिलाफ आरा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में कंप्लेंट दाखिल किया गया है. भोजपुरिया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने कंप्लेंट आवेदन अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिया है. सोनी चैनल के कार्यक्रम में आरा के डाकू प्रसिद्ध है की गयी टिप्पणी पर कंप्लेंट दायर किया गया है. हालांकि कोर्ट में दो अधिवक्ताओं के निधन के कारण इस मामले पर कोई सुनवाई सोमवार को नहीं हो सकी.
प्रभात कुमार सिंह द्वारा दायर कंप्लेंट केस में कहा गया है कि 10 दिसंबर, 2016 को सोनी इंटरटेंमेंट चैनल के 21 वीं वर्षगांठ पर आठ बजे कपिल शर्मा शो प्रसारित किया जा रहा था. शो में कपिल शर्मा के साथ पूर्व क्रिकेटर नवजीत सिंह सिद्धू के साथ चैनल के सीइओ व गायक सोनू निगम भी थे. कार्यक्रम में ऑडियंस में से एक युवक आरा का भी था. युवक को मंच पर बुलाया गया और जब उससे पूछा गया कि आरा का क्या प्रसिद्ध है.
इसी पर उसके बोलने से पहले पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वाराणसी के ठग व आरा के डाकू प्रसिद्ध है. परिवादी ने कहा है कि इस लांछन का आरा के व्यक्ति ने विरोध किया लेकिन वहां उपस्थित सीइओ कपिल शर्मा व सोनू निगम ने कोई विरोध नहीं किया. मौन रह कर एक तरह से मौन स्वीकृति प्रदान कर दी. इससे आरा समस्त शहर एवं भोजपुर समाज का अपमान हुआ है. इस संबंध में परिवादी द्वारा कार्यक्रम का वीडियो फुटेज साक्ष्य के आधार पर प्रस्तुत किया है. वहीं अधिवक्तओं को नोवर्क किये जाने को लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवादी की प्रस्तुति नहीं हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement