आरा : सदर अस्पताल में इलाजरत एक अज्ञात महिला की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. कुछ दिन पहले ही लावारिस हालत में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. महिला की मौत इलाज के दौरान होने से अस्पताल प्रबंधन में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में होने से कई तरह की चर्चा हुई. हालांकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन महिला की मौत की जांच के लिए कर दिया गया है.
सदर अस्पताल की चिकित्सक राजीव रंजन के नेतृत्व में टीम मौत के इस मामले की जांच करेगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा. सदर अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम भी कराया गया. बताया जा रहा है कि लगभग पांच दिन पूर्व किसी ने महिला को लाकर सदर अस्पताल में छोड़ दिया था. महिला की हालत काफी खराब थी. इसके बाद महिला को अस्पताल में भरती किया गया था और उसका इलाज चल रहा था.