पीरो/तरारी : सिकरहटा थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के पनवारी और सिकरहटा कला मुसहरटोली में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान करीब 110 लीटर जावा महुआ और 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. पुलिस ने पनवारी मुसहरटोली से झींगा मुसहर और बिंदर मुसहर जबकि सिकरहटा मुसहर टोली से नोनाडीह निवासी श्रीभगवान चौधरी और सिकरहटा खुर्द निवासी सुरेश राम को गिरफ्तार किया है़ बरामद जावा महुआ को पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया,
जबकि करीब 12 लीटर महुआ शराब को जब्त कर थाने ले आयी़ सिकरहटा थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात उनके नेतृत्व में सअनि फुलेश्वर कुंवर, मिथिलेश कुमार सिंह, एसपीओ मनोज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, विजय कुमार राय के अलावा सशस्त्र बल के जवानों ने दोनों स्थानों पर छापेमारी की. छापामारी के दौरान पनवारी मुसहरटोली से आठ लीटर महुआ शराब के साथ झींगा मुसहर और बिंदर मुसहर को गिरफ्तार किया गया़ सिकरहटा कला मुसहरटोली में छापेमारी के दौरान गिरफर किये गये श्रीभगवान चौधरी और सुरेश राम के पास से दो-दो लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. पनवारी मुसहरटोली से बरामद करीब साठ लीटर जावा महुआ और सिकरहटा कला मुसहरटोली से बरामद करीब पचास लीटर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया़