Advertisement
सोता रहा चौकीदार, चोर लूटते रहे दुकान
कोइलवर : चोरी गये दुकान से महज 10 मीटर की दूरी पर चौकीदार अपनी ड्यूटी बजा रहा था. पूरी रात चौकीदार सोता रहा और चोर दुकान को लुटते रहे. इतना ही नहीं दुकान से महज चंद दूरी पर स्थित थाने को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. नतीजा यह हुआ कि चोरों ने आराम से […]
कोइलवर : चोरी गये दुकान से महज 10 मीटर की दूरी पर चौकीदार अपनी ड्यूटी बजा रहा था. पूरी रात चौकीदार सोता रहा और चोर दुकान को लुटते रहे. इतना ही नहीं दुकान से महज चंद दूरी पर स्थित थाने को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. नतीजा यह हुआ कि चोरों ने आराम से पूरी दुकान को साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि थाने का चौकीदार दुकान से कुछ दूरी पर ही ड्यूटी बजा रहा था. इसके बाद भी चौराहे के एक दुकान का ताला तोड़ चोर समान उड़ा ले गये. चौकीदार को भनक तक नहीं लगी और उसी रात गुंजन इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के छत का एस्बेस्टस तोड़ चोर मंहगे इलेक्ट्रॉनिक्स समान समेत नकदी ले भागे़ दुकानदारों की मानें तो चौकीदार चौराहे पर रहता है लेकिन वो ड्यूटी के बजाये सोये रहता है़
चोरों ने शिवपूजन प्रसाद के प्रतिष्ठान गुंजन इलेक्ट्रॉनिक्स में चोरों ने सिलिंग का करकट तोड़ दुकान में रखे 6 एलसीडी टीवी, एक दर्जन मोबाइल फोन, 5 मिक्सी, दो दर्जन एलईडी व सीएफएल, 5 डीवीडी, समेत 10 हजार रुपये नकदी व छोटे छोटे सामन चोरी कर ले भागे.
वहीं चौराहे पर नौशाद की पान दुकान का ताला तोड़ समान समेत 10 हजार रूपये का समान चोर ले भागे़ गुंजन इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रोपराइटर शिवपूजन ने सुबह लगभग 10 बजे अपनी दुकान खोली तो दुकान के एस्बेस्टस की छत टुटा हुआ पाया और समान इधर उधर बिखरे पड़े मिले़
पुलिस ने दिया धक्का तो आक्रोशित हो गये दुकानदार : कोइलवर पुल को जाम कर रहे दुकानदारों के भारी विरोध का सामना पुलिस को भी करना पड़ा. कोइलवर पुल जाम कर दुकानदार आगजनी कर रहे थे. कोइलवर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. दुकानदारों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने एक दुकानदार को धक्का दे दिया जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे. पुलिस के साथ नोकझोक होने लगी.
किसी तरह से लोगों को शांत कराया गया जिसके बाद लोग पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. घटना की सूचना आरा मुख्यालय को हुई तो सदर एसडीपीओ संजय कुमार कोइलवर पहुंच गये और लोगों से वार्ता की. वार्ता के दौरान एसडीपीओ के गार्ड द्वारा भी धक्का मुक्की कर दी गयी. जिसके बाद एसडीपीओके साथ भी लोग नोकझोंक करने लगे. हालांकि एसडीपीओ संजय कुमार ने इससे इंकार किया है.
जाम में फंसे रहे तीन सौ श्रद्धालु व छह सौ छात्र : इस दौरान गुरुगोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव में अमृतसर से पटना साहिब शरीक होने जा रहे लगभग तीन सौ श्रद्धालु जाम में फंसे रहे़ वहीं शैक्षणिक परिभ्रमण में भभुआ से पटना जा रही 12 बसो में सवार लगभग छ: सौ छात्र फंसे रहे. दो घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण छात्रों का बुरा हाल हो गया था. वहीं पुल के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही़ जाम हटने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में लगभग दो घंटे लग गये. दोनों छोर पर सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन जाम में फंसे हुए थे. कोइलवर की तरफ सकड्डी तक वाहनों की लाइन लग गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement