27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा में कोलकाता से बिहार लाए गये विशेश्वर ओझा के हत्यारे, अब होगी पूछताछ

विशेश्वर व माको ओझा हत्याकांड के तीनों हैं मुख्य आरोपित कोलकाता के उत्तरपाड़ा के बिरला मोड़ से दबोचा गया था हरेश आरा : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा एवं माको ओझा हत्याकांड में शामिल तीन मुख्य आरोपितों हरेश मिश्रा, उसके भाई धनंजय मिश्रा तथा किशुन मिश्रा को कोलकाता से भोजपुर पुलिस की टीम कड़ी […]

  • विशेश्वर व माको ओझा हत्याकांड के तीनों हैं मुख्य आरोपित
  • कोलकाता के उत्तरपाड़ा के बिरला मोड़ से दबोचा गया था हरेश
आरा : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा एवं माको ओझा हत्याकांड में शामिल तीन मुख्य आरोपितों हरेश मिश्रा, उसके भाई धनंजय मिश्रा तथा किशुन मिश्रा को कोलकाता से भोजपुर पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरा लेकर पहुंची.हरेश मिश्रा 50 हजार का इनामी है, जिसे कोलकाता के उत्तरपाड़ा के बिरला मोड़ से दबोचा गया था. वहीं, उसके भाई धनंजय मिश्रा को हरेश को शरण देने एवं छिपाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हरेश व उसके दो भाइयों की गिरफ्तारी होने के बाद ही भोजपुर पुलिस उन लोगों को आरा लाने के लिए रवाना हो गयी थी. आरा लाने के बाद पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
किशुन भी आ गया कब्जे में : हरेश व ब्रजेश का भाई किशुन भी है. किशुन मिश्रा माको ओझा हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त था. बता दें कि माको ओझा की भी हत्या गोलियों से शाहपुर में कर दी गयी थी.
फरवरी में हुई थी विशेश्वर ओझा ही हत्या : गौरतलब है कि इस साल की फरवरी में बिहार के भोजपुर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा की हत्या कर दी गयी थी. हत्या के इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की ओर से एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था. एसआईटी ने इस हत्याकांड में फरार छह अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए यूपी के बलिया समेत अन्य पड़ोसी जिलों में भी छापेमारी की शुरुआत फरवरी में ही कर दिया था और सात नामजद अभियुक्तों में से एक हरेंद्र सिंह उर्फ बुआ सिंह को शाहपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई थी. बताया जाता है कि विशेश्वर ओझा पर पहले से 17 मामले दर्ज थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें