सियाराम सिंह की पुण्यतिथि पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन
Advertisement
कबड्डी स्पर्धा में बक्सर विजयी
सियाराम सिंह की पुण्यतिथि पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कोइलवर : प्रखंड के समाजसेवी नेता व जेपी आंदोलन के सदस्य स्व सियाराम सिंह की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर जमालपुर के अंबिका शरण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में हैंडबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एकलव्य अकादमी, दानापुर ने भोजपुर हैंडबॉल […]
कोइलवर : प्रखंड के समाजसेवी नेता व जेपी आंदोलन के सदस्य स्व सियाराम सिंह की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर जमालपुर के अंबिका शरण सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में हैंडबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एकलव्य अकादमी, दानापुर ने भोजपुर हैंडबॉल टीम को 17-7 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वहीं, बक्सर व रघुनाथपुर के बीच खेले गये महिला कबड्डी प्रतियोगिता में बक्सर ने जीत दर्ज की. इससे पहले मुख्य अतिथि जिला पर्षद अध्यक्ष आरती देवी व प्रखंड प्रमुख कोइलवर अनीता देवी ने स्व सियाराम सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस दौरान जिप अध्यक्ष ने स्व सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें कुशल समाजवादी व जनसरोकार से जुड़ा व्यक्ति बताया. अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें अपने जीवन में सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी. मौके पर सुबोध सिंह, सुनील सिंह, अखिलेश्वर सिंह, गोरेलाल, प्रभुनाथ सिंह, नंदकुमार गुप्ता, जयशंकर सिंह, मुन्ना सिंह, कामतानंद, सुदर्शन, रवींद्र समेत सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement