जगदीशपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीता कुमारी की बरखास्तगी की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी सदस्यों ने जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण करने के बाद मुख्य चौरास्ता के समीप सीडीपीओ का पुतला जलाया. इस दौरान पार्टी सदस्य सीडीपीओ के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी कर रहे थे. पार्टी अध्यक्ष अधिवक्ता विनोद वर्मा ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को
आरे हाथों लेते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को सरकार को अविलंब बरखास्त कर देना चाहिए. श्री वर्मा ने कहा कि सेविकाओं से जगदीशपुर सीडीपीओ प्रतिमाह तीन हजार रुपये नजराना मांग रही हैं. इस बात से नाराज 50 से अधिक सेविकाएं जिलाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर सीडीपीओ पर कार्रवाई की मांग की है. जगदीशपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. श्री वर्मा ने कहा कि दो दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर पार्टी धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी.
वहीं, अंत में पार्टी सदस्यों ने पूरे प्रकरण की जांच कर सीडीपीओ को बरखास्त करने की मांग को लेकर जगदीशपुर एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. कार्यक्रम का नेतृत्व सतेंद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर राजु चौधरी, नायक सिंह, ज्ञानेसवर सिंह, संतोष यादव, महेंद्र प्रसाद सिंह, लोहा सिंह, मनोज चौधरी सहित पार्टी के अन्य सदस्य कार्यक्रम में शामिल थे.