आरा : बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्रों ने परीक्षा में धांधली और पीजी के नामांकन में गड़बड़ी मामले में सोमवार को कुलपति (वीसी) को बंधक बनाने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा. मंगलवार को आक्रोशित छात्रों ने दोबारा वीसी का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की. हालांकि, सोमवार को प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया था.
सोमवार की शाम को छात्रों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग किये जाने से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार सुबह से ही विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सोमवार को एनएसयूआई छात्र कार्यकताओं द्वारा प्रदर्शन किये जाने पर विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.
इधर, छात्रों की मांगों को लेकर वीसी के तमाम आश्वासन के बावजूद आक्रोशित छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. फिलहाल, वीर कुंवर सिंह विश्वविध्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओँ का प्रदर्शन जारी है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओँ के समर्थन में राजद, छात्र समागम के छात्र कार्यकर्ता भी विश्वविद्यालय परिसर पहुंच चुके हैं. वहीं, वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ लीलाचंद साह ने छात्रों की मांगों को जल्द पूरा करने की बात कही है.