Advertisement
तीन साल में नौ हजार युवक होंगे प्रशिक्षित
प्रधानमंत्री ने कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन तकनीकी गड़बड़ी के कारण आरा में नहीं देख पाये लोग आरा : बिहार के पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ आरा में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिमोट से कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. कौशल विकास परियोजना के […]
प्रधानमंत्री ने कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन
तकनीकी गड़बड़ी के कारण आरा में नहीं देख पाये लोग
आरा : बिहार के पहले प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र का शुभारंभ आरा में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रिमोट से कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया. कौशल विकास परियोजना के तहत आरा के कतीरा स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र के शुभारंभ के मौके पर सांसद सहित कई लोग मौजूद थे. हालांकि तकनीकी गड़बड़ी के कारण आरा में उद्घाटन कार्यक्रम की झलक देखने से लोग वंचित रह गये. आरा सहित देश के 31 कौशल विकास केंद्रों का उद्घाटन एक साथ कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को किया गया.
आरा में इस अवसर पर एक समारोह भी आयोजित किया गया था, जिसका उद्घाटन सांसद आरके सिंह, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक संजय सिंह टाइगर ने संयुक्त रूप से किया. सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि चीन के विकसित होने का एकमात्र कारण है कुशल लोगों का होना. हमारे यहां कुशल लोगों की कमी है. इसी कमी को दूर करने के लिए यह केंद्र खोला गया है. इस प्रशिक्षण के बाद ऐसे लोगों को नौकरी भी दिलाने का काम इस प्रशिक्षण केंद्र का ही होगा. बिना नौकरी दिलाये प्रशिक्षण केंद्र का भुगतान नहीं होगा. मौके पर कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी व संस्था को संचालित करनेवाले अधिकारी भी मौजूद थे.इन क्षेत्रों में युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण : दूरसंचार, सौंदर्य, परिधान, रिटेल, इलेक्ट्रॉनिक्स.
हुनर वाले लोग होंगे, तो देश बढ़ेगा आगे : टाइगर : कार्यक्रम में संदेश के पूर्व विधायक संजय टाइगर ने कहा कि एक महत्वाकांक्षी सोच तभी साकार होगी, जब हुनरमंद लोग ज्यादा होंगे और तभी देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्विट्जरलैंड में 69.5 प्रतिशत व नार्वे में 72 प्रतिशत कुशल लोग हैं, जबकि भारत में कुशल लोगों का प्रतिशत मात्र 10 है.उन्होंने लोगों से इस कौशल केंद्र का प्रचार करने के लिए कहा. साथ ही प्रशिक्षकों से अच्छी ट्रेनिंग देने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement