36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ माले ने शुरू किया हल्ला बोल कार्यक्रम

पीरो : नोटबंदी के निर्णय को आम अवाम के लिए परेशानी का सबब बताते हुए बिहार के भोजपुर जिले में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा इसके खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाकपा माले के पीरो अंचल इकाई द्वारा प्रखंड के हसन बाजार व तरारी अंचल इकाई द्वारा […]

पीरो : नोटबंदी के निर्णय को आम अवाम के लिए परेशानी का सबब बताते हुए बिहार के भोजपुर जिले में भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा इसके खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को भाकपा माले के पीरो अंचल इकाई द्वारा प्रखंड के हसन बाजार व तरारी अंचल इकाई द्वारा सिकरहटा तथा खुटहां में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान भाकपा माले नेता दिनेश्वर राम, संजय सिंह, राम वचन महतो, दिनेश्वर सिंह व दिनेश सिंह, पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, दुदुन सिंह, डॉ मंगल महतो, गोपीचंद राम, अरुण महतो, श्रवण पासवान, मनीर अंसारी, राम बाबू चंद्रवंशी आदि नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने साजिश के तहत पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नोटबंदी का निर्णय किया गया है. इस निर्णय से जहां पूंजीपति मालामाल हो रहे हैं वहीं गरीब जनता का बुरा हाल है.
भाकपा माले नेताओं ने कहा कि आज गरीब व मजदूर तबके के लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. अगर सरकार को इन गरीबों की इतनी चिंता है, तो उसे तत्काल इनके लिए मुफ्त राशन-केरोसिन, मुफ्त शिक्षा-चिकित्सा व प्रत्येक गरीब परिवार के खाते में कम से कम एक लाख नकद रुपये की व्यवस्था करनी चाहिए. भाकपा माले नेताओं ने कहा कि सरकार को आय से अधिक रकम रखने वाले पूंजीपतियों की संपत्ति जब्त कर उसे गरीबों में बांट देनी चाहिए पर केंद्र सरकार की मंशा पूंजीपतियों की काली कमाई को सफेद करने की है, तभी तो पचास प्रतिशत टैक्स देकर कालेधन को सफेद करने की योजना लायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें