आरा : महापौर के वार्ड में भी समस्याओं का अंबार ही है़ लोगों ने काफी आशा लगाया था कि उनके वार्ड पार्षद के महापौर बनने से वार्ड में विकास की रफ्तार काफी तेज हो जायेगी,पर उनकी आशा पूरी नही हो पायी़ इस वार्ड में भी अभी तक कई नालियां एवं गलियां पुराने जमाने की ही याद दिला रही हैं. वहीं शुद्ध पीने का पानी भी समस्या बनी हुई है.कचड़ा ने भी लोगों को परेशान कर रखा है़ महापौर के वार्ड 44 का ऑन द स्पॉट आकलन करने पर हालात अच्छे नही दिखे़ं
Advertisement
वार्ड 44 का जाम पड़ा कच्चा नाला.
आरा : महापौर के वार्ड में भी समस्याओं का अंबार ही है़ लोगों ने काफी आशा लगाया था कि उनके वार्ड पार्षद के महापौर बनने से वार्ड में विकास की रफ्तार काफी तेज हो जायेगी,पर उनकी आशा पूरी नही हो पायी़ इस वार्ड में भी अभी तक कई नालियां एवं गलियां पुराने जमाने की ही […]
सफाई नहीं : महापौर के वार्ड में भी सफाई की काफी कमी है़ कई जगहों पर कचड़ा का साम्राज्य कायम है़ वहीं नालियों की भी स्थिति ठीक नहीं है़ कई कच्ची नालियां आज भी गांव की याद ताजा करा देती हैं. वहीं कच्ची सड़कों पर आज भी लोग चलने को मजबूर हैं. इन सड़कों पर बरसात में तो लोगों को चलने की भी समस्या हो जाती है.
एक समरसेबल चालू, फिर भी लोग परेशान : वार्ड में एक सबमरसेबल योजना चालू हो गया है,पर वार्ड की जनसंख्या के अनुसार यह काफी कम है़ वहीं जलमीनार भी नहीं है़ चापाकलों की भी संख्या काफी कम है़ इससे गरीबों को पीने के पानी की समस्या होती है.
राशन, केरोसिन व पेंशन योजनाओं का हाल है बुरा : खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लोगों को जहां नियमित राशन नहीं मिल रहा है,वहीं किराशन तेल का मिलना भी कठिन समस्या है़ लक्ष्मीबाई,नि:शक्तता,एवं वृद्धावस्था पेंशन योजनाओं के तहत लगभग 150 लोगों को लाभ तो मिल रहा है,पर अभी भी काफी संख्या में लोगों को पेंशन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है़
शिक्षा में फिसड्डी है वार्ड : लगभग 11 हजार जनसंख्या वाले वार्ड में मात्र एक प्राथमिक विद्यालय होने से काफी संख्या में छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे है़ इससे वार्डवासियों में काफी आक्रोश है़
पेंशन के लिए परेशान हैं वार्ड 44 के लोग
नियमित सफाई नहीं होने से गंदगी पसरी रहती है़ आने-जाने में काफी परेशानी होती है़ नालियां भी जाम रहती हैं. गंदा पानी गलियों में बहता है़ कई जगहों पर अब तक न नाली बनी है और न ही सड़क.
जगदीश चौधरी, वार्डवासी
पीने के शुद्ध पानी की कमी है़ गंदा पानी पीने से कई तरह की बीमारी होने का भय बना रहता है़ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि सरकार द्वारा इसके लिए प्रचार किया जाता है तथा योजनाएं भी बनायी जाती हैं.
मंगल साह, वार्डवासी
विद्यालय की काफी कमी है़ बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है़ सरकार शिक्षा के लिए ढ़िढोरा पिटती है़ इस व्यवस्था में सभी बच्चों को शिक्षा कैसे मिल पायेगी जबकि सभी के लिए प्राथमिक शिक्षा को अनिवार्य किया गया है़
श्यामसुंदर, वार्डवासी
गंदगी से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ चुका है़ इनसे बचाव के लिए कोई उपाय नहीं हो रहा है़ बीमारी फैलने का भय बना रहता है़ शिकायत करने पर भी नगर िनगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
सुभाष साह, वार्डवासी
काफी स्ट्रीट लाइटें लगवाया हूं. गलियों व नालियों की नियमित सफाई होती है़ कई गलियों व नालियों का पक्कीकरण कराया हूं. जलमीनार की योजना बन चुकी है़ दो समरसेबल भी लगाया जा रहा है़
सुनील कुमार, वार्ड पार्षद सह मेयर
वार्ड आयुक्त द्वारा अनुशंसित योजना पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराया जाता है़ कई योजनाओं पर कार्य जारी है़ बाकी पर कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा़ सार्वजनिक शौचालय निर्माण के लिए टेंडर निकाला जा चुका है़
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
वार्ड-44 के अंतर्गत आनेवाले मुहल्ले
पठान टोली, मुसहर टोली, मियां टोली, बिरहवा टोला, गुड़िया टोली, गौतम बुद्ध नगर, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, एकता नगर, न्यू कॉलोनी, बाजारी मुहल्ला, पावरगंज.
11
हजार लगभग है वार्ड-44 की जनसंख्या
01
प्राथमिक विद्यालय, अनाईठ है वार्ड-44 में
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement