36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, मौत

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर हुई घटना, ट्रक जब्त घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर सड़क जाम रखा आरा/अगिआंव : प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक नारायणपुर निवासी महेंद्र साव का 20 वर्षीय […]

आरा-सहार मुख्य मार्ग पर हुई घटना, ट्रक जब्त

घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर सड़क जाम रखा
आरा/अगिआंव : प्रखंड के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सहार मुख्य मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक नारायणपुर निवासी महेंद्र साव का 20 वर्षीय पुत्र पिंटू साव है. घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम भी कर दिया. इसकी वजह से वाहनों की कतार लग गयी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को हटवाया और आवागमन बहाल कराया. घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड प्रमुख मुकेश यादव परिजनों से मिले और मुआवजा राशि देने के साथ कई आश्वासन भी दिये. बताया जा रहा है
कि नारायणपुर निवासी महेंद्र साव का बेटा पिंटू साव अपनी बाइक से आरा की ओर जा रहा था. ओवरटेक के दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया, लेकिन ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. प्रखंड प्रमुख मुकेश कुमार यादव ने परिजन को बीस हजार रुपये का चेक और 1500 नकद दिया.
ट्रक पलटने से युवक घायल
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप एक ट्रक पलटने से एक युवक जख्मी हो गया. चिंताजनक हालत में उसे सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया. घायल युवक कारीसाथ निवासी जर्नादन प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार बताया जा रहा है. ट्रक पलटने के बाद चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें