आरा : रोजगार का विकल्प बेरोजगारी भत्ता नहीं हो सकता है़ स्नातकों को हर हाल में रोजगार चाहिए, तभी आज के आर्थिक युग में स्नातक सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकेंगे़ इसके लिए मैं सतत संघर्ष करूंगा़ उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद एवं महागंठबंधन के संभावित प्रत्याशी डॉ पुनीत कुमार सिंह ने कही़ं
Advertisement
भत्ता रोजगार का विकल्प नहीं
आरा : रोजगार का विकल्प बेरोजगारी भत्ता नहीं हो सकता है़ स्नातकों को हर हाल में रोजगार चाहिए, तभी आज के आर्थिक युग में स्नातक सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकेंगे़ इसके लिए मैं सतत संघर्ष करूंगा़ उक्त बातें स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद एवं महागंठबंधन के […]
उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में स्नातकों की सही संख्या एवं उनकी पहचान के लिए राष्ट्रीय स्नातक रजिस्टर बनाने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए़ मनरेगा की तरह स्नातकों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना लागू किया जाये, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके़ आर्थिक दौर में स्नातकों के लिए न्यूनतम राशि तय की जाये. इसके लिए न्यूनतम भुगतान योजना लागू किया जाये. पत्रकारों से वार्ता के दौरान श्री सिंह ने युवाओं की महत्ता एवं शक्ति को प्रतिपादित करते हुए कहा कि किसानों की तरह ही स्नातकों सहित सभी युवाओं को चार प्रतिशत पर ऋण मुहैया कराये ताकि वह सम्मान के साथ जी सके़ं
वहीं उन्होंने कहा कि दूर-दराज के छात्रों के लिए सभी जिला मुख्यालयों में विश्वविद्यालय की शाखा कार्यालय खोला जाये. स्नातकों की सुविधा के लिए उन्होंने श्रम नियोजनालय में स्वत: निबंधन की मांग सरकार से की़स्नातक कोर्स में सीट बढाने की मांग करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि यूजीसी के मानदंड के अनुसार समान अनुपात में शिक्षकों की भी बहाली होनी चाहिए, ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके़ वहीं शिक्षकों, चिकित्सकों एवं पेशेवर कर्मियों को समान कार्य के लिए समान वेतन की व्यवस्था की जाये. न्याय प्रक्रिया के महत्वपूर्ण अंग अधिवक्ताओं की दुर्दशा की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज बार एसोसिएशन भवनों में अधिवक्ताओं के बैठने की जगह नहीं है़ मौलिक सुविधाओं के अनुसार कक्षों को सुसज्जित कर पेयजल की सुविधा मुहैया कराया जाये तथा उनके बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था किया जाये.
इस अवसर पर पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, रामसकल सिंह भोजपुरिया, भीम सिंह, असमंजस यादव, रघुवर चंद्रवंशी सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.
यूजीसी के मानदंड के अनुसार समान अनुपात में शिक्षकों की हो बहाली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement