विरोध . नोटबंदी के विरोध में भाकपा माले, कांग्रेस-राजद उतरे सड़क पर
Advertisement
आक्रोश मार्च निकाल ट्रेन रोकी
विरोध . नोटबंदी के विरोध में भाकपा माले, कांग्रेस-राजद उतरे सड़क पर राजद-कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च पीएम के खिलाफ की नारेबाजी आरा : भाजपा विरोधी राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को सड़क पर उतरे. नोटबंदी के विरोध में भाकपा माले ने बस पड़ाव के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को […]
राजद-कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च
पीएम के खिलाफ की नारेबाजी
आरा : भाजपा विरोधी राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को सड़क पर उतरे. नोटबंदी के विरोध में भाकपा माले ने बस पड़ाव के समीप आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. वहीं कांग्रेस और राजद ने आक्रोश मार्च निकाल कर अपने गुस्से का इजहार किया. बंद समर्थक आरा स्टेशन पहुंच जहां डाउन में जा रहीं लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस ट्रेन को रोक कर रेल परिचालन बाधित कर दिया.
इस दौरान कई लागों को हिरासत में लिया गया. जिन्हें बाद में बॉड भरवाकर छोड़ दिया गया. कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शहीद भवन से आक्रोश मार्च निकाला जो स्टेशन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान पीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. बंद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बैंक और सरकारी कार्यालय की सुरक्षा को लेकर बेहतर व्यवस्था की गयी थी, ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी की घटना नहीं घटि
रेलवे की सुरक्षा को लेकर लगाये गये थे अतिरिक्त बल : नोटबंदी को लेकर बंद को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से चौकस था. रेलवे की सुरक्षा में अतिरिक्त बल लगाये गये थे. वहीं आने जाने वाले लोगों के समान की जांच की जा रही थी. टिकट काउंटर एवं पूछताछ पर भी जवानों को तैनात किया गया था.
स्टेशन पर ट्रेन रोक किया प्रदर्शन : जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर नोटबंदी से उत्पन्न अराजकता के खिलाफ आरा में ट्रेन रोककर प्रतिरोध जताया गया. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार 500 का नोट 15 दिसंबर तक चलने वाले हैं वह सरकारी निर्देशानुसार कार्य प्रणाली के अंतर्गत सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं. इससे गरीब, किसानों, मरीजों व उनके परिजनों में मायूसी छायी है. नोटबंदी के बाद फैली अराजकता के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) के सदस्यों द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कुर्ला पटना एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया व प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के प्रदेश महासचिव बबन यादव, जिलाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, नगर अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ लड्डू यादव, सदर प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, अक्षय लाल यादव, शोएब खान, रजनीश कुमार, परवेज अली, रोशन यादव, राजू कुमार, आर के शर्मा, ओम प्रकाश रजक सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
कांग्रेस का आक्रोश मार्च. बस पड़ाव के समीप जाम करते माले कार्यकर्ता.
कांग्रेस का आक्रोश मार्च
कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह और श्रीधर तिवारी के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला. वहीं राजद ने स्टेशन पर से आक्रोश मार्च निकाला जो रेलवे स्टेशन से होते हुए शहर के नवादा, अस्पताल रोड, शिवगंज मोड़, गोपाली चौक, शहीद भवन, रेडक्रॉस ओर केजी रोड होते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंच अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ जहां वक्ताओं ने नोटबंदी को लेकर अपनी-अपनी बातों को रखा. बंद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकस था.
निकाला गया जुलूस व कई जगह हुए सड़क जाम
नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को दोपहर तक जुलूस और प्रदर्शन का दौर चला. माले कार्यकर्ता अमित कुमार बंटी और दिलराज प्रीतम के नेतृत्व में सुबह से ही सड़क पर उतर गये थे. इनके सहयोग में जन अधिकार पार्टी के भी कार्यकर्ता साथ में थे. जिले के कई जगहों पर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया गया. जगह-जगह सड़क जाम रहने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाम दलों ने सुबह स्टेशन पर लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस को रोक दिया. पार्टी कार्यकर्ता नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement