योजनाओं की अनुशंसा और सहमति देने में पिछड़ रहे सांसद
Advertisement
सांसद निधि खर्च नहीं कर पा रहे आरके सिंह
योजनाओं की अनुशंसा और सहमति देने में पिछड़ रहे सांसद अब तक 15 करोड़ के बदले पांच करोड़ की मिली राशि सांसद मद की 32 योजनाएं अब तक हुईं स्वीकृत आरा : आरा के सांसद क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर सजग नहीं हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सांसद मद से खर्च की […]
अब तक 15 करोड़ के बदले पांच करोड़ की मिली राशि
सांसद मद की 32 योजनाएं अब तक हुईं स्वीकृत
आरा : आरा के सांसद क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर सजग नहीं हैं. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि सांसद मद से खर्च की गयी राशि बता रही है. 16वीं लोकसभा के लगभग तीन साल मई आने के साथ ही पूरा हो जायेगा. ऐसे में महज 15 करोड़ के बदले पांच करोड़ की राशि मिली है, जिसमें लगभग तीन करोड़ ही खर्च हो पाया है.
आरा के सांसद को सांसद योजना मद में अब तक तीन किस्तों के रूप में 15 करोड़ की राशि मिल चुकी होती, जिसे वे अपने क्षेत्र के विकास पर खर्च कर सकते थे, लेकिन आरा सांसद आरके सिंह ने योजनाओं की अनुशंसा और सहमति देने में इस तरह कंजूसी कर रहे हैं कि नवंबर, 2016 तक महज पहली किस्त के रूप में मिली पांच करोड़ की राशि ही अब तक खर्च नहीं कर पाये हैं. सांसद ने गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 39 योजनाओं की अनुशंसा की थी, जिनमें 30 योजनाओं पर अपनी सहमति प्रदान की थी.
वहीं, चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में उन्होंने 21 योजनाओं की अनुशंसा की है, जिनमें दो योजनाओं पर अपनी सहमति दी है. सांसद निधि से अब तक 32 योजनाओं की प्रशासनिक सहमति देते हुए करीब तीन करोड़ 39 लाख 60 हजार की राशि विमुक्त की गयी है, जिनमें अब तक 10 योजनाओं के कार्य पूरे हो गये हैं, जबकि 22 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं. इस प्रकार से अब तक करीब ढाई करोड़ की राशि
खर्च की जा चुकी है. राशि खर्च करने में सांसद की कंजूसी के कारण ही केंद्र से सांसद को तीन किस्तों की राशि पीछे चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement