त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
शराब के नशे में धुत युवक ने बहनों से की छेड़खानी
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किया गिरफ्तार आरा : बिहिया थाने के बिहिया नगर स्थित ब्लॉक रोड में शराब के नशे में धुत युवक द्वारा दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी की गयी. घटना की सूचना उक्त युवतियों द्वारा बिहिया पुलिस को दी गयी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को […]
आरा : बिहिया थाने के बिहिया नगर स्थित ब्लॉक रोड में शराब के नशे में धुत युवक द्वारा दो सगी बहनों के साथ छेड़खानी की गयी. घटना की सूचना उक्त युवतियों द्वारा बिहिया पुलिस को दी गयी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक का नाम सुशील यादव बताया जाता है, जो बिहिया थाने के फिनगी गांव निवासी विंध्याचल यादव का पुत्र है. जानकारी के अनुसार, राजा बाजार बिहिया निवासी उक्त दोनों बहनें बाजार करने के लिए निकली थीं.
इसी दौरान उक्त युवक द्वारा उनका हाथ पकड़ कर गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया. बाद में किसी तरह उक्त युवतियां पास के थाने में पहुंचीं और युवक द्वारा अभद्रता व गाली-गलौज करने की अपनी शिकायत लिखित रूप में दर्ज करायीं. बताया जाता है कि उक्त दोनों बहनें जब थाने से वापस लौट रही थीं,
तो आरोपित युवक पुनः उन्हें घेर लिया और हाथ पकड़ कर अभद्रता करने लगा. इस दौरान दोनों बहनों के पीछे सादी वरदी में आ रही पुलिस ने युवक को दबोच लिया. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि उक्त युवक का मेडिकल जांच कराया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपित युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement